गयाः बिहार (Biahar News) के गया (Gaya) में स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Mandir) में फायरिंग की घटना हुई है जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस ऐतिहासिक मंदिर में शुक्रवार को गोलीबारी हुई।
ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोलीबारी की इस घटना में एक पुलिसकर्मी सत्येंद्र यादव की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ताजा खबरः डॉक्टरों के लिए जेनरिक दवाएं लिखने वाले सरकारी आदेश पर लगी रोक
महाबोधि मंदिर में किसने की फायरिंग?
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई है, उसी के बंदूक से ही गोलीबीरी हुई। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र यादव ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और उनके हाथ में मौजूद कार्बाइन से लगातार तीन गोली चल गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी तीन गोलियां उनके सीने के पार हो गईं। एफएसएल की टीम को तत्काल प्रभाव से बुलाया गया है। फिलहाल सीनियर अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है। यह भी खबर है कि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में नहीं दिया जा रहा है।