Jawan Movie Review: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान आज दुनियाभर में रिलीज कर दी गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के प्रति लोगों में काफी क्रेज दिखा। लोग सिनेमाघरों के बाहर तड़के कतारों में खड़े दिखे। नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ तक फिल्म जवान की दीवानगी बनी हुई है। शाहरुख खान की ‘जवान’ भारत में करीब 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।
जवान के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं। नेपाल में लोगों ने केक काटकर जवान के रिलीज का जश्न मनाया। मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में जवान के सुबह 6 बजे के शो का जश्न फैंस ने ढोल-ताशा के साथ मनाया। इसका वीडियो सामने आया है।
#Jawan First Day First Show
HOUSEFULL in Kathmandu, Nepal.
6:00 AM Show #JawanFirstDayFirstShow #SRK #ShahRuhKhan pic.twitter.com/90b8COilDl— PãPü Shâh 🇳🇵 (@impapushah) September 7, 2023
The wait is over, and the excitement is through the roof! King Khan, we're ready for your blockbuster tsunami! 🌊🎥👏 @iamsrk @RedChilliesEnt @Atlee_dir #JawanTsunami #Jawan #JawanFirstDayFirstShow #ShahRukhKhan pic.twitter.com/W2ZkiW1mxv
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) September 7, 2023
वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने जवान को पैसा वसूल बताया है। बता दें कि इंटरवल के दौरान लोगों ने कहा कि जवान का फर्स्ट हाफ काफी जबरदस्त है। लोग फिल्म में मेट्रो वाले सीन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म काफी एंटरटेनिंग है और लोगों को बांधे रखती है। किसी ने इसे पैसा वसूल बताया है तो किसी ने इसे सदी की फिल्म करार दिया।
X पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा कि यह फिल्म पैसा वसूल है जिस तरह से हीरो का नाम आता है…।
THAT’S HOW YOU SHOW THE HERO’S ENTRY 🔥🔥🔥🔥🔥
THE way they showed the Hero’s name 💥💥💥💥
PAISA VASOOL ALREADY!!! #Jawan
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) September 7, 2023
वहीं ‘जवान’ की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने ‘जवान’ को ‘सदी की फिल्म’ कहा। उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की और फैंस से इसे देखने की अपील भी की।
I just saw the film of the century!!#Jawan 🙌🧿♥️
All I want to say at this point is You’re all in for an Incredibly Supremely Immensely successful Cinematic Euphoric viewing experience!!!! And @iamsrk has knocked it out of the PARK. In fact the Park is a Dot!
JUST Watch 🤞🧿😇
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) September 6, 2023
मुंबई के आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी के बाहर पहले शो से पहले शाहरुख खान के फैंस ने मानव पिरामिड बनाकर जवान के रिलीज का जश्न मनाया। इस दौरान उनके हाथों में पोस्टर और बैनर दिखा। लोग चिल्लाते हुए फिल्म के प्रति अपनी खुशियों का इजहार किया।
Today, there are two festivals in India #Janmashtami and #ShahRukhKhan Movie Day. Celebration for both will be at God-Level. #Jawan#JawanReview pic.twitter.com/mtdKFlMnO2
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 7, 2023
Jawan Public Review: जवान देखकर थिएटर से बाहर निकलते लोगों ने क्या कहा?
Positive Reviews all over for #Jawan#JawanReview
— Cheemrag (@itxcheemrag) September 7, 2023
गौरतलब है कि जवान के लिए कोलकाता में सुबह पांच बजे पहला शो रखा गया है जबकि जयपुर में सुबह छह बजे से ही फिल्म दिखाई जा रही है। मुंबई में भी पहला शो 6 बजे ही रखा गया है। फिल्म के कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही कमाई के मामले में ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और पहले दिन 65 से 70 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।
jawan screen count worldwide (जवान दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज)
शाहरुख की जवान भारत में 5500 स्क्रीन्स पर तो ओवरसीज करीब 4500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। दुनियाभर में ‘जवान’ लगभग 10000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। इससे पहले इस साल आई शाह रुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ इंडिया में 5000 स्क्रीन और ओवरसीज करीब 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
jawan movie review hindi, Jawan Twitter Review, jawan review, jawan kaisi hai, jawan film ka review, jawan first day first show ticket, jawan box office collection, shah rukh khan jawan review, jawan public review, jawan ka hindi review, jawan release scree, reaction on jawan, jawan paisa wasul, review jawan, review of jawan,