Pm Kisan Samman Nidhi: लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, बढ़कर मिलेंगे पैसे…

Pm Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार 2024 और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसानों को बड़ी सौगात देने की योजना बनाई है। दरअसल केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाने वाले किस्त की रकम को बढ़ाने जा रही है। जी हां, सरकार किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपए को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने की तैयारी कर रही है। इस महीने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त कब आएगी? pm kisan samman nidhi 15 kist

इकोनॉमि टाइम्स के मुताबिक मामला अभी विचाराधीन है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो केंद्र सरकार पर 20,000 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च आएगा। जो चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 2024 तक कार्यक्रम के लिए बजट में 60 हजार करोड़ रुपए के अलावा होगा। बता दें कि भाजपा की केंद्र सरकार किसान योजना के तहत अबतक 14 किस्तें जारी कर चुकी है। 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की गई थी। अब इसकी 15वीं किस्त जारी की जानी (pm kisan samman nidhi status) है। यह किस्त किसानों के बैंक खातों में दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर महीने में ये 15वीं किस्त जारी हो सकती है।

मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना

मध्य प्रदेश में चलाई जा रही किसानों के लिए योजना का नाम किसान कल्याण योजना है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है। यानी केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा मध्य प्रदेश द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत अतिरिक्त 4 हजार रुपए दिए जाते हैं। यानी मध्य प्रदेश के किसानों को 4 हजार अतिरिक्त रकम दी जाएगी। यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे अलग स्कीम के तहत दी जाती है।

क्या है PM Kisan Samman Nidhi Yojna?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 24 फरवरी 2019 को की गई थी। यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से लाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सरकार द्वारा 4-4 महीनों के अंतराल में 3 किस्तों में किसानों को ये राशि दी जाती है। अब तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी हैं और जल्द ही 15वीं किस्त भी जारी होने वाली है।

Leave a Comment