क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में भारी बवाल हो गया। सोमवार श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाड़ी ऐंजेलो मैथ्यूज ((Angelo Mathews) का बिना गेंद खेले ही आउट करार दिया गया। ऐसा होने के बाद मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्हें टाइम आउट (Angelo Mathews time out) करार दिया गया।
timed out in cricket angelo mathew
दरअसल मैदान में आने पर मैथ्यूज को पता चला कि उनका हेलमेट टूटा हुआ है और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया जिसके बाद बांग्लादेश ने अपील की। 2 मिनट में बल्लेबाजी के लिए तैयार न होने पर मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। मैथ्यूज ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से टाइम आउट की अपील वापस लेने के लिए अनुरोध भी किया लेकिन शाकिब ने ऐसा नहीं किया।
Shame on you Shakib Al Hasan
No game spirit. This is poorer than Mankad.😡😡
Shakib appealed for timed out against Angelo Mathews and he was given out.#BANvSL #AngeloMathews #timedout #SriLankaCricket #CWC23INDIApic.twitter.com/HT88ftpLLW— Saurav (@im_Saurav_18) November 6, 2023
इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है। पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने इसे काफी शर्मनाक बताया है। गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा- आज दिल्ली में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा, ऐंजेलो क्रीज पर पहुंच गए थे। और उनके हेलमेट की स्ट्रेप टूट गई थी। यह टाइम आउट कैसे है?
Absolutely pathetic what happened in Delhi today! #AngeloMathews
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 6, 2023
2007 में गांगुली के बैंटिग के लिए 6 मिनट देरी से आने पर भी टाइम आउट नहीं दिया गया
बता दें कि एक बार सौरव गांगुली बैटिंग के लिए 6 मिनट की देरी से आए थे लेकिन उन्हें टाइम आउट नहीं दिया गया। यह वाकया 2007 का है। जगह था केपटाउन। भारत का दूसरा विकेट गिरने के बाद अंपायर द्वारा अनुमति न मिलने पर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकेष जबकि वीवीएस लक्ष्मण नहा रहे थे। गांगुली 6 मिनट बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे लेकिन तत्कालीन दक्षिण अफ्रिका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपील नहीं की।
श्रीलंका ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को किया बर्खास्त
विश्वकप 2023 में भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम की 302 रन से हार के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रानासिंघे ने क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्यों को बर्खास्त कर दिया है। रानासिंघे ने एक अंतरिम 7 सदस्यीय प्रशासनिक समिति गठित की है।
कौन-कौन सी टीम अब भी विश्वकप 2023 के सेमी-फाइनल्स में पहुंचने की रेस में शामिल हैं
विश्वकप 2023 के सेमी फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रिका जगह बना चुके हैं। वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश, श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाह हो चुके हैं। जबकि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नीदरलैंड अब भी सेमी फाइनल में पहुंचने की रेस में शामिल हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए खबर काशी से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।