Know Your Army Festival: ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का लखनऊ में आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Know Your Army Festival: ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का आज यानी शुक्रवार से आगाज हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया। यह आयोजन 3 दिनों तक चलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन की तस्वीरें सामने आई हैं।

लखनऊ में ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ का उद्घाटन के मौके की तस्वीरें साझा करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि  ‘लखनऊ में आज से Know Your Army Festival के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से धन्यवाद।’

नो योर आर्मी फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह के दौरान सीएम योगी के सामने सेना के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामों से सभी का दिल जीत लिया। योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम मे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवारत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों और वीर नारियों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है…भारतीय सेना ने सिख गुरुजनों के त्याग और बलिदान को सम्मान देने का काम किया है।  CM Yogi ने आगे कहा कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर की स्थापना से सुरक्षा बलों में जाने के इच्छुक हमारे युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होगी…

know your army festival

लखनऊ के लिए यह एक ऐतिहासिक घटना है। पहली बार सेना दिवस परेड आयोजित की गई है। ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ लखनऊ के सूर्या खेल परिसर, छावनी में की गई है।  इसमें रक्तदान अभियान, सैन्य बैंड संगीत कार्यक्रम, वृक्षारोपण अभियान, ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ सहित अन्य शामिल हैं।

know your army festival lucknow

यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। फेस्टिवल में हथियारों की प्रदर्शनी रखी गई है जिसमें सेना के एक से बढ़कर एक हथियार इस प्रदर्शनी में मौजूद हैं। जो “पुराने युग से लेकर अत्याधुनिक अगली पीढ़ी की तकनीक तक फैले हथियारों और उपकरणों की एक प्रभावशाली श्रृंखला” पर प्रकाश डालती है। सीएम योगी खुद हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में अत्याधुनिक हथियारों को लेकर उसका जायजा लिया।

Yogi Adityanath inaugurates Know Your Army Festival

महोत्सव में भारतीय सेना की मार्शल आर्ट टीम की प्रस्तुति, रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का प्रदर्शन, हॉट एयर बैलूनिंग, एक आकर्षक आर्मी डॉग शो और सैन्य पाइप बैंड का मधुर प्रदर्शन शामिल होगा।

मेले का कोई टिकट नहीं (Know Your Army Festival Ticket)

आर्मी मेले (Know Your Army Festival) में गतका, सैन्य डॉग शो, फिल्म, सैन्य पाइप बैंड, मार्शल आर्ट्स, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, भांगड़ा, कलारीपौट्टू, खुकरी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इस बार सेना दिवस के आयोजन का दारोमदार मध्य कमान पर है।

 

 

Leave a Comment