अयोध्या (Ayodhya) में रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। अयोध्या समेत पूरा देश इस तारीख का इंतजार कर रहा है। राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir Ayodhya) को देखते हुए महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Maharishi Valmiki International Airport) से इस सप्ताह कई सीधी उड़ानें शुरू होने वाली हैं। इस हवाई अड्डे का उद्घाटन हाल ही पीएम मोदी ने किया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अहमदाबाद से अयोध्या (Ahmedabad to Ayodhya flight) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली इसमें शामिल हुए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से कुछ साल पहले हवाई जहाज से अयोध्या आना एक सपना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सपने को साकार किया है। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिली है और 22 जनवरी को अयोध्या हवाई अड्डे पर लगभग एक सौ चार्टर्ड हवाई जहाज उतरेंगे।
गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां पूरे उत्तर प्रदेश में जोरों पर है। अहमदाबाद से अयोध्या के लिए शुरू हुई उड़ान में यात्री भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की पोशाक पहनकर पहुंचे। कुछ ही दिनों में अयोध्या से मुंबई, बेंगलुरु की भी सेवाएं शुरू हो जाएगी।
Ram naam kee dhoom!
Nope! This is not Ramayana playing out- this is the launch of Ahmedabad- Ayodhya flight by IndiGo!!
It’s operating Delhi – Ayodhya , to launch Mumbai – Ayodhya from Jan 15.
Waiting for AIX to announce something 😅😅#Ayodhya @IndiGo6E #aviation pic.twitter.com/kuimow1oS6
— manisha singhal (@manishasinghal) January 11, 2024