Zamania News: जमानियां MLA ओमप्रकाश सिंह ने मौनी अमावस्या पर किया संगम स्नान

Zamania News: महाकुंभ 2025 के अवसर पर मौनी अमावस्या के पावन दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर जमानियां के विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने भी शाही स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

स्नान के बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा, “सनातन संस्कृति के इस महापर्व, महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर शाही स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया एवं सभी के सुख, शांति, वैभव की कामना की।”

मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में हरिद्वार और देश के कोने-कोने से आए संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। बुधवार तड़के यहां भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद प्रयागराज से सटे अन्य शहरों के बॉर्डर को सील कर दिया गया है। बसों, गाड़ियों को सीमा पर ही रोक दिया गया है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार अपडेट ले रहे हैं। वहीं, कई नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि: – गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। – मृतकों के शवों को चिन्हित।

व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।

 

Leave a Comment