गजब! जज को ही बना दिया चोर, मारे छापे; फिरोजबाद पुलिस के कारनामे से जज भी हुईं हैरान!

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की एक बेहद चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। चोरी के एक मामले में अदालत ने जब अभियुक्त की कुर्की के आदेश दिए, तो आरोपी को पकड़ने के बजाय पुलिस उसी पते पर अदालत की जज को तलाशने पहुंच गई। यही नहीं, दरोगा ने जो रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की, उसमें चोर की जगह जज का ही नाम लिख दिया।

पूरा मामला शहर के उत्तर कोतवाली क्षेत्र का है। अदालत से मिली जानकारी के मुताबिक, अपर जिला जज सिविल (सीनियर डिवीजन) नगमा खान की अदालत में चोरी और माल बरामदगी के एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस केस में आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू, जो कोटला रोड स्थित पीके मॉन्टेसरी स्कूल के पास का रहने वाला है, अदालत में पेश नहीं हो रहा था।

कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जब वह फिर भी हाजिर नहीं हुआ, तो जज नगमा खान ने उसके खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए। इस आदेश की तामील की जिम्मेदारी उत्तर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बनवारी लाल को सौंपी गई।

पुलिस के कारनामे से जज हुईं हैरान!

लेकिन पुलिस ने ऐसा कारनामा कर डाला कि खुद जज भी हैरान रह गईं। दरअसल, आरोपी राजकुमार के पते पर जाकर दरोगा ने जज नगमा खान की तलाश की और रिपोर्ट में यह लिखा कि “अभियुक्ता नगमा खान इस पते पर नहीं मिलीं।”

जज ने जब कोर्ट में यह रिपोर्ट देखी तो वह चौंक गईं और तुरंत इस लापरवाही की जानकारी डीजीपी और फिरोजाबाद के एसएसपी को पत्र लिखकर दी। मामले के तूल पकड़ने के बाद सोमवार को एसएसपी ने दरोगा बनवारी लाल को लाइन हाजिर कर दिया, और इस पूरी घटना की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया, “कोर्ट द्वारा अभियुक्त राजकुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक ने रिपोर्ट में अभियुक्त के नाम की जगह जज का नाम लिख दिया, जो गंभीर लापरवाही है। इस पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।”

Leave a Comment