गाजीपुरः आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें एक सिपाही की पत्नी द्वारा फर्जी बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में लाभ लेने का आरोप लगा है। इस मामले में जखनिया तहसील के लेखपाल राहुल यादव की तहरीर पर दुल्लहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायत के अनुसार, नसीरपुर (जलालाबाद) निवासी सरोज चौधरी, जो एक पुलिस सिपाही की पत्नी हैं, ने फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनवाया। आरोप है कि उन्होंने तहसील के लेखपाल की आईडी का दुरुपयोग करते हुए यह प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि उनके पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं और वे बीपीएल श्रेणी में नहीं आतीं।
तहसील स्तर पर की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आवेदन में झूठी घोषणा की गई थी और वास्तविक आय को छुपाया गया। लेखपाल राहुल यादव ने बताया कि वे कभी उस क्षेत्र में तैनात नहीं रहे, और उनकी आईडी का गलत उपयोग कर प्रमाण पत्र जारी किया गया।
सरोज को यह प्रमाण पत्र कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया राजभर और एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक की मदद से जारी कराया गया। पुलिस ने इस मामले में सरोज चौधरी, कन्हैया राजभर और संबंधित CSC संचालक के खिलाफ पांच धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।