अविनाश कुमार बने गाजीपुर के नए डीएम, जानें आर्यका अखौरी को कहां भेजा गया?

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार (Avinash Kumar) को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे झांसी में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। गाजीपुर की जिलाधिकारी रहीं आर्यका अखौरी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

कौन हैं गाजीपुर के नए डीएम अविनाश कुमार?

अविनाश कुमार प्रशासनिक अनुभव, कुशल नेतृत्व और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 5 जुलाई 1983 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है।

सरकारी सेवा में उनका प्रवेश 2 सितंबर 2013 को हुआ और 2 सितंबर 2015 को उन्हें आईएएस के रूप में पुष्टि मिली। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने गोंडा और वाराणसी में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे फर्रुखाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए। उनके कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए उन्हें लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद उन्होंने हरदोई, बाराबंकी और झांसी जैसे ज़िलों में जिलाधिकारी एवं कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। झांसी से स्थानांतरण के पश्चात अब वे गाजीपुर के नए डीएम बनाए गए हैं।

अविनाश कुमार की प्रशासनिक यात्रा अलग-अलग जिलों और संवेदनशील पदों से होकर गुजरी है, जहां उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से शिक्षा प्राप्त होने के कारण वे तकनीकी समझ के साथ प्रशासनिक दक्षता का भी संतुलन रखते हैं। उनकी नियुक्ति से गाजीपुर के विकास कार्यों और प्रशासनिक संचालन में नई ऊर्जा और पारदर्शिता की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः काशी का लोलार्क कुंड जहां सूनी गोद भरती है, चर्म रोग से मिलती है मुक्ति

Leave a Comment