गाजीपुर: डेहमा गांव में राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या, कमरे में मिला शव

 गाजीपुरः जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ 50 वर्षीय राजमिस्त्री जयप्रकाश गौड़ उर्फ उतील की बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक गांव के ही स्वर्गीय मातादीन गौड़ के पुत्र थे।

पुलिस के मुताबिक, जयप्रकाश गांव में अपने घर से थोड़ी दूरी पर स्थित डेरा (अहाते) के एक कमरे में रात को सो रहे थे। मंगलवार सुबह जब उनकी भाभी मंजू देवी (पत्नी दद्दन गौड़) उन्हें खाना देने पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने पास की करीब चार फीट ऊंची बाउंड्री से झांककर देखा, जहाँ जयप्रकाश मृत अवस्था में पड़े थे। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जयप्रकाश की हत्या डंडे या बांस जैसे किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल की छानबीन जारी है, हालांकि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जयप्रकाश पेशे से राजमिस्त्री थे और उनके दो बेटे बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है।

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के कारणों व संदिग्धों की तलाश में जुटी है। डेहमा गांव में वारदात के बाद दहशत और सन्नाटा पसरा है।

Leave a Comment