Sonbhadra News: सोनभद्र में पत्थर खनन के दौरान हादसा, पहाड़ी का हिस्सा धंसा, 1 की मौत 15 दबे

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में पत्थर खनन (stone mine collapsed) के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, जिससे कई मजदूर और एक कंप्रेसर ऑपरेटर मलबे में दब गए। करीब 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक शव बरामद हो चुका है, जबकि बाकी लोगों की तलाश तेज गति से जारी है। मिर्जापुर से रवाना हुई एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम, स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। मलबा ऊंचाई से गिरा है, जिससे रेस्क्यू शुरू करना मुश्किल बना हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, मौके की स्थिति अभी भी गंभीर है और भारी मशीनरी लगाकर मलबा हटाने की कोशिश जारी है।

सोनभद्र हादसे पर डीएम बद्रीनाथ सिंह ने क्या कहा?

सोनभद्र के जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि पिछड़ा माइन्स क्षेत्र में दीवार जैसी संरचना गिरने की सूचना मिली, जिसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान सहित सभी एजेंसियां मिलकर बचाव अभियान चला रही हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि जांच शुरू की जाएगी ताकि हादसे की वजह सामने आ सके। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि खनन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन हुआ था या नहीं।

Ghazipur News: जमानियां पुलिस से मुठभेड़ में वांछित गो-तस्कर गिरफ्तार, देसी तमंचा और बाइक बरामद

उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी अतिरिक्त मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और टीमों द्वारा मलबा हटाए जाने के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आएगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि खदान के पहले से बंद होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि “आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के कार्यक्रम के बीच इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है। पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।” मंत्री ने सवाल उठाया कि जब खदान में काम बंद रहने की सूचना थी तो वहां काम कैसे शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि यह गंभीर जांच का विषय है।

मंत्री के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में करीब बारह लोग मौके पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मलबा हटने के बाद ही साफ होगा कि कितने लोग दबे हैं और जिम्मेदारी किसकी है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Govinda News: धर्मेंद्र के बाद गोविंदा अस्पताल में भर्ती, बेहोश होकर गिर पड़े थे, फैन्स ने मांगी दुआएं

1908a39f9d9656138f07e232b0ffc59ea0da979a08d563a100e084de78d314e9?s=96&d=mm&r=g

रुद्र प्रताप

सपने देखने और उन्हें हकीकत में बदलने की कोशिश में लगातार अग्रसर। क्रिकेट खेलना बेहतर पसंद है। बाकी पत्रकारिता मेरा पैशन...

Leave a Comment