Ghazipur News: सैदपुर बाईपास पर डंपर के पीछे लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Ghazipur News: सैदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने राह चलते लोगों को झकझोर दिया। ग्राम अलीपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बने सैदपुर बाईपास पर करीब 7 बजकर 15 मिनट पर लोगों की नजर एक डंपर ट्रक के पीछे लटकते एक युवक के शव पर पड़ी। डंपर की पीछे की हुक पर गमछे के सहारे लटके शव को देखकर राहगीर घबरा उठे और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को हटाकर शव को नीचे उतरवाया गया और पंचनामा भरकर उसे अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 साल के आसपास प्रतीत हो रही है। युवक ने गुलाबी रंग का स्वेटर और नीली जींस पहन रखी थी, लेकिन उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इससे उसकी शिनाख्त तुरंत नहीं हो पाई।

घटना स्थल पर जुटे लोगों ने आशंका जताई कि युवक किसी दूसरी जगह से आकर ट्रक के पीछे खुद को बांध सकता है, या फिर मामला किसी और वजह से हुआ हो। हालांकि ट्रक गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहा था और शुरुआती जांच में पुलिस को किसी तरह के संघर्ष या हादसे के चिन्ह नहीं मिले हैं। जिस तरह शव गमछे से बंधा मिला, उससे पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या की दिशा में देख रही है, लेकिन किसी भी नतीजे पर जल्दबाजी में नहीं पहुंचना चाहती।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सभी थानों को तस्वीर और जानकारी साझा कर मृतक की पहचान कराने में मदद मांगी है। बाईपास से गुजर रहे वाहनों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि युवक ट्रक से कब और कैसे जुड़ा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ट्रक चालक को इस घटना की जानकारी थी या नहीं।

फिलहाल पुलिस हर संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। शव की पहचान होने के बाद ही मामले की दिशा और स्पष्ट हो सकेगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस तरह की घटना क्षेत्र में पहली बार सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment