Ghazipur News: गहमर ट्रिपल मर्डर में वांछित पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पास ये चीजें बरामद हुईं

Ghazipur News: कोतवाली गहमर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में नियंत्रित फायरिंग की। इस कार्रवाई में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।

प्रभारी निरीक्षक गहमर प्रमोद कुमार सिंह और चौकी प्रभारी सेवराई पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गहमर ट्रिपल मर्डर कांड में वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र में मौजूद है और फरार होने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर मठिया घाट के पास दबिश दी।

पुलिस के अनुसार, सामने से आते अभियुक्त ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की सतर्कता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अभियुक्त को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भदौरा, गाजीपुर में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में आवश्यक अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ओम सिंह (19) पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर और एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ थाना गहमर में बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment