Amrit Bharat Station yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। PMO ने बताया था कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना में यूपी के 55 स्टेशन
प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी उनमें उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों के नाम शामिल हैं। जिनमें पूर्वोत्तर के 12 स्टेशन भी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर मंडल के देवरिया और बस्ती समेत 12 अमृत भारत स्टेशनों का 433 करोड़ रुपए में पुनर्विकास होगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प।
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर बनारस रेल इंजन कारखाना के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दृश्य।#AmritBharatStations@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @raosahebdanve @DarshanaJardosh pic.twitter.com/FTqzKHNiQD— BANARAS LOCOMOTIVE WORKS, VARANASI (@blwvaranasi) August 6, 2023
पूर्वोत्तर के 12 स्टेशन पर होगी उच्चस्तरीय सुविधाएं
पूर्वोत्तर स्टेशनों में वाराणसी सिटी, वाराणसी कैंट (Varanasi Cantt., Varanasi City) , बलिया, आजमगढ़, देवरिया सदर, बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग, सीतापुर, लालकुआँ, कासगंज एवं फर्रुखाबाद पर यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जाएगा। ये स्टेशन एयरपोर्ट जितनी सुविधा संपन्न होंगे। बजट आवंटन के साथ स्टेशनों का मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। बता दें कि एक साल में इन स्टेशनों के निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।
अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है जिसके तहत पूर्वोत्तर के 12 स्टेशनों का कायाकल्प होगा
जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक स्टेशनों का नया मॉडल वहां के कला व संस्कृति, वास्तु और सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा जहां यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इन स्टेशनों पर स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हाल और प्रसाधनों का निर्माण किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशनों की विशेषताएं
जरूरत के मुताबिक, लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज एफओबी का निर्माण किया जाएगा। सुंदरता के लिए फसाड लाइटिंग लगेगी। पीएमओ ने बताया था कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री के इस दृष्टिकोण के मद्देनजर 1,309 स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ शुरू की गई है। उसने कहा कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत प्रधानमंत्री ने रविवार को 508 स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी।
यूपी के अलावा देश के इन 508 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास (Amrit Bharat Station yojana list)
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं। किन राज्यों के स्टेशनों की बदलेगी सूरत, सूची देखने के लिए क्लिक करें