Site icon Khabar Kashi

लाउंज में इंतजार कर रहे थे राज्यपाल थावरचंद गहलोत, लिए बिना उड़ गई AirAsia की विमान

airasia, Thawar Chand Gehlot, airasia news, airasia bengluru, airasia flight

बेंगलुरुः कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को लिए बिना ही एयरएशिया (airasia) विमान द्वारा उड़ान भरने का मामला सामने आया है।विमान कंपनी पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद पहुंचने के लिए राज्यपाल को 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी।

राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हवाई अड्डा थाने में दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि यहां गुरुवार को एयरएशिया’ की उड़ान ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बगैर ही केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से उड़ान भरी, जबकि वह हवाई अड्डा लाउंज में इंतजार कर रहे थे।  एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने के अनुरोध पर पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हवाई अड्डा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार, गहलोत को गुरुवार दोपहर को टर्मिनल-2 से हैदराबाद के लिए उड़ान में सवार होना था, जहां से वह एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सड़क मार्ग से रायचूर जाने वाले थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एयरएशिया’ की उड़ान जैसे ही वहां पहुंची उनका सामान विमान में रख दिया गया। लेकिन कहा गया कि गहलोत के टर्मिनल पहुंचने में देर होगी। सूत्रों ने कहा कि विमान में सवार होने के लिए राज्यपाल जब तक वीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति) लाउंज से वहां पहुंचते, विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर चुका था।

हैदराबाद पहुंचने के लिए राज्यपाल को 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी

सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद पहुंचने के लिए राज्यपाल को 90 मिनट बाद दूसरी उड़ान लेनी पड़ी। राज्यपाल सदन के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। ‘एयरएशिया’ के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। केआईए का संचालन करने वाले बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आमतौर पर हवाई अड्डे से संबंधित मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। कृपया एयरएशिया से संपर्क करें।’’

Exit mobile version