Akshay Kumar Citizenship: अब अक्षय को नहीं बोल पाएंगे ‘कनाडा कुमार, मिल गई भारत की नागरिकता, ये रहा प्रमाणपत्र

Akshay Kumar Citizenship: हाँ, अब अक्षय कुमार को ‘कनाडा कुमार’ बोलने वालों का मुँह बंद हो जाएगा। क्योंकि अक्षय कुमार को अब भारत की नागरिकता मिल गई है। वे अब पूरी तरह से भारतीय हो चुके हैं। इसका प्रमाणपत्र भी उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। गौरतलब है कि आज पूरा देश आजादी की 77वीं सालगिरह के जश्न में डूबा हुआ है। अक्षय कुमार ने इस मौके को अपनी भारतीय नागरिकता की खुशी जाहिर कर मनाया।

Akshay Kumar has been granted Indian citizenship (अक्षय को मिली भारत की नागरिकता)

अक्षय कुमार ने भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र शेयर कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकमानएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद।” वहीं अक्षय को भारतीय नागरिकता मिलने पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। इसको लेकर अक्सर वे एक वर्ग के निशाने पर रहा करते थे। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार को ‘कनाडा कुमार’ कहकर  ट्रोल किया जाता रहा है

कनाडा कुमार या अभारतीय कहकर ट्रोल किए जाने पर अक्षय कुमार क्या कहा करते थे? अक्षय कुमार से एक बार पूछा गया था कि उन्हें कनाडा कुमार कहा जाता है। करण जौहर ने कॉफी विद करण में अक्षय से यह पूछा तो अभिनेता ने कहा था कि ‘हां कनाडा कुमार, ठीक है, मुझे बुलाओ।’

साल 2019 में भी हिंदुस्तान टाइम्स के मीट में अक्षय से यही सवाल किया गया था तो उन्होंने वादा किया था कि वह जल्द ही भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। अक्षय कुमार से उस दौरान उनके कनाडाई होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि “कनाडाई पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं पूरी तरह से भारतीय हूं। मैं पिछले नौ साल से यहां हूं, जब मुझे पासपोर्ट मिला था। और मैं इस कारण में नहीं जाना चाहता कि क्यों, क्या हुआ, मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, ब्ला ब्ला ब्ला, चलो वो ठीक है।”

अक्षय ने क्यों ली कनाडा की नागरिकता?

आखिर अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता ली ही क्यों। इसको लेकर उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि वे एक भारतीय हैं और वे हमेशा ऐसे ही रहेंगे। अक्षय ने लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए कहा था कि ‘कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14-15 फिल्में फ्लॉप रही थीं, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कहीं और जाकर काम करना चाहिए।’ उन्होंने खुलासा किया था कि उनका एक दोस्त जो कनाडा में रहता था, उसने उन्हें कनाडा शिफ्ट होने का सुझाव दिया था।

उन्होंने स्वीकार किया था कि भारत में टैक्स का भुगतान करते हुए भी उनके पास कनाडा की नागरिकता है। अक्षय ने कहा था- मैं एक भारतीय हूं, मैं अपने सभी टैक्स का भुगतान करता हूं और यहां उनका भुगतान करता हूं। मेरे पास वहां भी भुगतान करने का विकल्प है, लेकिन मैं टैक्स अपने देश में भुगतान करता हूं। मैं अपने देश में काम करता हूं। अक्षय ने कहा था कि बहुत से लोग तरह-तरह की बातें करते हैं और वे ऐसा कर सकते हैं। मैं उनसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय रहूंगा।

वहीं ‘कॉफी विद करण 7’ में, जब करण जौहर ने एक्टर से पूछा कि क्या वे ट्रोल हो जाते हैं, तब अक्षय ने तुरंत जवाब दिया कि वे ज्यादा ऑनलाइन नहीं होते हैं। एक्टर ने कहा था, ‘ज्यादा से ज्यादा, वे कनाडा के बारे में लिखते हैं, जिसकी मुझे परवाह नहीं है।

akshay kumar citizenship, akshay kumar indian citizen, Is Akshay Kumar Indian citizen, Does India allow dual citizenship, Is Akshay Kumar non vegetarian,

 

Leave a Comment