Khabar Kashi

Anant Ambani Pre Wedding Cocktail Party: अनंत-राधिका के कॉकटेल में सितारों का टशन, रिहाना ने जमाई महफिल

Anant Ambani Pre Wedding Cocktail Party: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में शुरू हो गया है। इस खास मौके का पड़ाव बने गुजरात के जामनगर को बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया है।

anant ambani pre wedding cocktail party, anant ambani wedding date, anant ambani wedding date and place, anant ambani wedding party guests list, anant ambani wedding jamnagar, anant ambani radhika merchant wedding jamnagar, anant ambani radhika merchant wedding date, ambani son marriage invitation, rihana in ambani son marriage invitation,

यहां हस्तियों के जमावड़े ने देश ही नहीं पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। शुक्रवार की रात ऐसा नजारा था जैसे धरती के सारे सितारे जामनगर में उतर आए हों। पॉप स्टार रिहाना के खास शो इल्यूजनिस्ट डेविड ब्लेन की प्रस्तुति ने मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कल प्री-वेडिंग बैश कॉकटेल नाइट में सिंगर रिहाना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। रिहाना के परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहे हैं। परफॉर्मेंस की शुरुआत में रिहाना ने अंबानी को धन्यवाद कहा। रिहाना अपने देश वापस लौट गई हैं। एयरपोर्ट पर रिहाना ने कहा ‘बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। मैं फिर भारत वापस आना चाहूंगी।’

बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश कॉकटेल नाइट सितारों से सजी रही। अनंत-राधिका बग्गी से वेन्यू पर पहुंचे तो वहीं मुकेश अंबानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुकेश ने भावुक स्पीच देकर सभी को इमोशनल भी कर दिया। कॉकटेल नाइट में स्टार्स बेहतरीन आउटफिट्स में नजर आए।

anant ambani radhika merchant wedding jamnagar, anant ambani radhika merchant wedding date

करीना कपूर खान ने साड़ी और आलिया भट्ट ने ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा था। सैफ और तैमूर ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे। अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी सोशल मीडिया में छाई हुई है।

Exit mobile version