Site icon Khabar Kashi

Asia Cup 2023 IND vs PAK: पाकिस्तान ने जीता टॉस गेंदबाजी का लिया फैसला

asia cup 23 ind vs pak, pakistan won toss, india choose bat, india vs pakistan asia cup 2023 schedule, india vs pakistan asia cup 2023 venue weather, India's Playing XI, pakista Playing XI, India-Pakistan match weather report, india vs pakistan asia cup 2023 weather forecast, india vs pakistan asia cup 2023 weather time, भारत पाकिस्तान मैच,

Asia Cup 2023 IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सुपर चार मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल की वापसी हुई है। पीठ में जकड़न के कारण श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हो रहा है। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के कोलंबो में भारतीय टीम में शामिल होने के साथ भारत अपनी एकादश (India Playing XI) में दो बदलाव कर सकता है। आज पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी की जगह भारत के तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा को शामिल किया गया है।

बता दें कि जांघ की चोट के कारण लगभग चार महीने बाहर रहने के दौरान रिहैबिलिटेशन से गुजरते समय भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानसिक अड़चनों से निपटना थी। राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी जिसके लिए बाद में उन्हें लंदन में सर्जरी भी करानी पड़ी। यह 31 वर्षीय बल्लेबाज इसके बाद बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजरा और अब एशिया कप में खेलने के लिए फिट हो गया। वह हालांकि हल्की चोट के कारण श्रीलंका में चल रहे इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए।

IND vs PAK in Asia Cup

कुल मैच: 14
भारत ने जीत: 7
पाकिस्तान ने जीत: 5
कोई परिणाम नहीं: 2

वनडे में IND VS PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 133
भारत जीता: 55
पाकिस्तान जीता: 73
कोई परिणाम नहीं: 5

Exit mobile version