Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे-मनारा चोपड़ा में भयंकर लड़ाई का इस कंटेस्टेंट को मिला जबरदस्त फायदा…

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का खेल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट के बीच गहमा गहमी भी बढ़ रही है। बिग बॉस के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच जमकर कहासुनी (ankita lokhande manara fight)  हुई। मालूम हो कि बिग बॉस अपने इसी तेवर के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि मनारा और अंकिता के बीच हुई बहसबाजी भी काफी लाइमलाइट में रही।

मनारा-अंकिता लोखंडे के बीच क्यों हुई बहस?

मनारा और अंकिता को ईशा मालवीय से दूर रहने को कहती है। वह इस बारे में बात करती है कि कैसे वह विक्की जैन से बात करने गई थी और अचानक से ईशा की एंट्री हो गई। मनारा अंकिता लोखंडे से कहती हैं कि ईशा उन दोनों के साथ गेम खेल रही हैं। वह हमेशा विक्की या अंकिता के आसपास रहती हैं। मनारा को ईशा से दिक्कत है क्योंकि शुरू से ही उनकी आपस में नहीं बनी। मनारा की इस बात पर अंकिता कहती है कि उनका ईशा के साथ पहले से ही रिश्ता है और वह उन्हें अपनी बहन मानती हैं।

अंकिता, मनारा काफी समझाती हैं जिसपर मनारा कहती है कि जो लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड की नहीं हो सकती वो आपकी क्या होगी। इस बात पर अंकिता भड़क जाती हैं। अंकिता को लगता है कि मनारा, ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठा रही है। मनारा यह तक कह देती है कि ईशा, अंकिता की प्रॉपर्टी है। ये सुनते ही अंकिता और भड़क जाती है और मनारा को ऐसे शब्द यूज करने से मना करती है। अंकिता के टोकने के बाद मनारा थोड़ी भावुक हो जाती है। उसे रोना आ जाता है। इसपर खानजादी के साथ मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट उसको शांत करने की कोशिश करते हैं।

खानजादी ने अंकिता लोखंडे पर लगाया ग्रुपबाजी करने का आरोप

अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच हुई बहसबाजी ने घर में थोड़ी गहमागहमी ला दी है। अंकिता कहती हैं कि वो सबके साथ एक जैसी ही है और वो अपने आप को चेंज नहीं करेगी। इसी बीच खानजादी, मनारा को समझाती और वो रोते हुए कहती है- मैं किसी की प्रॉपर्टी नहीं हूं, ये कितनी चालाक है। खानजादी, अंकिता पर घर में ग्रुप बनाने के आरोप लगाती है। मामले को बढ़ता देख मुनव्वर फारुखी बीच-बचाव करने आते हैं और फिर अंकिता-मनारा अपने झगड़े को खत्म कर एक-दूसरे को गले लगाती है। अंकिता, मनारा से कहती है कि वह इसका गलत मतलब ना निकाले।

टॉप 5 में शामिल हुईं अंकिता-मनारा

जैसे जैसे ‘ बिग बॉस 17’ के एपिसोड आगे बढ़ रहे हैं, घर में गुटबाजी और कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी शुरू हो चुकी है। मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच भयंकर लड़ाई के बाद दर्शकों ने अपनी पसंद भी जाहिर कर दी है। अंकिता और मनारा शो का हाइलाइटिंग प्वाइंट बन गईं, बल्कि दोनों टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में भी शुमार हो गईं। ऑरमैक्स मीडिया ने 15 – 20 अक्टूबर के बीच की बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मनारा को पांचवी पोजिशन हासिल हुई है। वहीं, चौथे नंबर पर नील भट्ट हैं। उनकी पत्नी ऐश्वर्या उनसे एक कदम आगे यानी  तीसरे नंबर पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे हैं। वहीं लगता है अंकिता और मनारा के बीच की लड़ाई का फायदा सबसे ज्यादा मुनव्वर फारूकी को हुआ है क्योंकि वह बिग बॉस 17 के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स में से बन गए हैं।

Leave a Comment