Bihar News: वाह रे बिहार! क्लास के दौरान धंसा कमरे का फर्श, जमीन में समा गए बेंच-डेस्क, भागे बच्चे

Bihar News: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur news) में एक अजीब खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां क्लास के दौरान स्कूल के कमरे का फर्श धंस गया जिसमें कई बेंच और डेस्क समा गए। कमरे का फर्श धंसने से जमीन में एक बड़ा गड्ढा बन गया है। हादसे के बाद कमरे में रखे बेंच और डेस्क इसमें गिर गए। इस हादसे के बाद स्कूल में सनसनी फैल गई। पढ़ रहे बच्चे क्लास छोड़कर भाग गए।

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के कमरे जर्जर हो चुके हैं। मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे हादसे पहले भी हुए हैं। इस हादसे के बाद बच्चों में दहशत है। उन्हें अब भी हादसे का डर बना हुआ है। देखें वीडियो-

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए खबर काशी से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक   पर लाइक करें या  ट्विटर   पर फॉलो करें।

Leave a Comment