भाजपा छोड़ दो वरना…, गाजीपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री के बेटे पर जानलेवा हमला

सैदपुरः गाजीपुर जिले में शनिवार रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी के बेटे जियान पर जानलेवा हमला किया गया। घटना भितरी गांव की है, जहां जियान दवा लेने बाजार जा रहे थे।

रास्ते में समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थक फैजुल्लाह उर्फ टिंकू और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया। फैजुल्लाह के साथ उसके बेटे तहां और फाजिल, मोहम्मद खालिद, प्रिंस सहित कुल आठ लोग थे। इन सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से जियान की बेरहमी से पिटाई की।

हमले के दौरान आरोपियों ने जियान को भाजपा से नाता तोड़ने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार के अनुसार, फैजुल्लाह पहले से सनाउल्लाह सिद्दिकी से रंजिश रखता था और मुस्लिम होकर भाजपा में सक्रिय रहने पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता रहा है।

भाजला जिलाध्यक्ष पहुंचे सनाउल्लाह के घर

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय और अच्छेलाल गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सनाउल्लाह भितरी गांव निवासी हैं। सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता भितरी पहुंचे और पीड़ित से मिलकर उनका हाल जाना। इसके बाद मौके से ही अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई की बात कही।

Leave a Comment