Site icon Khabar Kashi

BOB UPI ATM: बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया यूपीआई एटीएम, बिना कार्ड निकाल सकेंगे नकदी, जानें तरीका

bank of baroda upi atm, bob net banking, bob mobile banking, bob UPI atm facility, bob started at 6,000 upi atm, bob e-banking, upi atm, upi wala atm, upi atm near me,

BOB UPI ATM: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने शुक्रवार अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर में अपने करीब 6,000 एटीएम पर यूपीआई एटीएम (6000 bob upi atm) सुविधा शुरू कर दी है। और ऐसा करने वाला बीओबी पहला बैंक बन गया है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की और इससे संबंधित एक बयान जारी किया।

UPI ATM शुरू करने वाला देश का पहला बैंक बना BOB

बीओबी (BOB) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के समन्वय से एनसीआर कॉरपोरेशन द्वारा संचालित यूपीआई एटीएम (UPI ATM)  शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।

बिना डेबिट कार्ट के यूपीआई से अब निकाल सकेंगे कैश

बैंक ने कहा कि उनके व अन्य बैंकों के ग्राहक यूपीआई-सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं। बयान के अनुसार, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) तकनीक के जरिए यूपीआई एटीएम क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है।

UPI ATM के फायदे?

यूपीआई एटीएम सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई एटीएम से नकदी कैसे निकालें

BOB UPI ATM से कैसे निकालें नकदीः

Exit mobile version