Site icon Khabar Kashi

रिलीज से पहले Jawan का होने लगा बॉयकॉट

jawan, jawan budget, boycott jawan, jawan movie budget 2023, jawan advance booking,jawan advance booking collection worldwide, jawan advance booking online ticket booking, jawan advance booking price, jawan advance booking bookmyshow,

शाहरुख खान की  फिल्म ‘Jawan’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और फिल्म की रिलीज से पहले ही बड़े पैमाने पर टिकट की बिक्री हो रही है। फिल्म के कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही कमाई के मामले में ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और पहले दिन 65 से 70 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। लेकिन रिलीज से पहले ही जवान का बॉयकॉट किया जा रहा है।

जवान फिल्म का बॉयकॉट क्यों?

एक्स (ट्विटर) पर बुधवार #BoycottJawanMovie और #JawanAdvanceBookings एक साथ ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही आदिपुरुष को भी लोग ट्रेंड करा रहे हैं। जवान को लेकर कुछ लोगों में असल गुस्सा क्या है, यह समझ नहीं आ रहा है। लेकिन जवान के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान के आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पर्वतीय शहर तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा करना को रास नहीं आ रहा। एक यूजर ने लिखा कि हमारे मंदिर प्रचारात्मक नौटंकियों के लिए आपके स्टूडियो नहीं हैं। फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले आपको हिंदू मंदिर क्यों याद आते हैं?

एक यूजर ने Boycott Jawan की दो वजह गिनाई। पहला – जवान फिल्म उदय स्टालिन द्वारा निर्मित है और दूसरा कि बॉलीवुड जलन के कारण साउथ के बेस्ट एक्टर्स को फ्लॉप करने की पूरी कोशिश कर रहा है.. पहले प्रभास औरअब विजय सेतुपति।

गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कुछ लोग जवान का बॉयकॉट करनेवालों को आगाह कर रहे हैं। उन्हें मीम्स के जरिए बताया कि अब यह फिल्म 1500 करोड़ कमाएगी।

कोलकाता में सुबह 5 बजे फिल्म जवान का पहला शो

खैर जवान फिल्म की मांग इस कदर तक है कि कोलकाता में सुबह पांच बजे पहला शो रखा गया है जबकि जयपुर में सुबह छह बजे से ही फिल्म दिखाई जाएगी। क्शन, थ्रिलर से भरपूर ‘जवान’ का निर्देशन तमिल फिल्मकार एटली ने किया है। फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं। वहीं दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में नजर आएंगी।

पठान से बड़ी फिल्म है जवान

पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म रिलीज के पहले दिन 65 से 70 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो ‘पठान’ से भी बड़ी है। ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा 55 करोड़ रुपये था। तो उम्मीद है कि यह ‘पठान’ से भी बड़ा होगा। ’’ संजीव कुमार बिजली के मुताबिक देश भर में पीवीआर-आईएनओएक्स सिनेमाघरों के पास पहले दिन के लिए कुल 10 लाख की क्षमता है, जिसमें से करीब 25 प्रतिशत टिकट की बिक्री हो चुकी है।

एडवांस बुकिंग कलेक्शन की कमाई से ‘जवान’ ने ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की अब तक एडवांस बुकिंग में 5 सितंबर तक 3 लाख से अधिक टिकट की बिक्री हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ‘जवान’ की बुधवार सुबह 10 बजे तक कितनी टिकट बिक चुकी हैं।

हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी जवान टिकट की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़

सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो जवान की हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी टिकट बुकिंग ताबड़तोड़ हो रही है। हिंदी भाषा में फिल्म की टोटल बुकिंग 845594 करोड़ के करीब हुई है।फिल्म के हिंदी में टोटल 13127 शो हैं। इसके अलावा तमिल भाषा में फिल्म 61600 के करीब टिकट सोल्ड हुई। हिंदी आइमैक्स की टोटल 14683 टिकट बिकी, इसके साथ ही तेलुगु में 44836 करोड़ के करीब टिकट अब तक बिक चुकी है।

jawan, jawan budget, boycott jawan, jawan movie budget 2023, jawan advance booking,jawan advance booking collection worldwide, jawan advance booking online ticket booking, jawan advance booking price, jawan advance booking bookmyshow,

Exit mobile version