Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। डेंगू से जूझ रहे भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) अस्पताल में भर्ती हैं। शुभमन गिल को प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनके खेलने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है।
पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए । एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है । प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उसे छुट्टी मिल जायेगी ।’
रिपोर्ट्स की मानें तो गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाये।
उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था ,‘‘ मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है । मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये । यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये ।वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा ।’’
cwc23, shubman gill update, shubman gil news, shubman gil health, shubman gil dengue, shubman gil match, shubman gil hospitlised, IND vs AFG, IND vs pak, World Cup 2023, शुभमन गिल,