Site icon Khabar Kashi

Dengue News: देशभर में डेंगू का कहर!, यूपी में 3000 से ज्यादा मरीज, कर्नाटक का बुरा हाल!

dengue, Dengue (DEN-gee) fever , dengue symptoms, dengue fever temperature pattern, dengue news uttar pradesh, dengue news bihar, dengue news karnataka, dengue news uttarakhand, dengue news jharkhand, dengue hindi news, डेंगू, डेंगू के मामले,

Dengue News: बारिश के बाद देशभर में डेंगू ने परेशानी बढ़ा दी है। पूरे देश में डेंगू (dengue cas in india) के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। राज्य सरकारें चिकित्सा अधिकारियों को इसके रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं जनता से भी अपने आस-पास सफाई बरतने की अपील की है। बिहार में डेंगू मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं। यूपी में 3 हजार तो कर्नाटक में 7 हजार डेंगू के मामले आ चुके हैं। डेंगू मरीजों के प्लेटलेट्स तेजी से घट रहे हैं। कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां कुछ राज्यों में डेंगू मामलों को आंकड़े दिए जा रहे हैंः

यूपी में डेंगू के 3400 मामले (up dengue case)

यूपी में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 15 मई से लेकर 12 सितंबर तक यूपी में कुल 3400 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी में 224 नए मरीज सामने आए हैं। बुधवार को 24 नए डेंगू के मरीज मिले। मंगलवार को 25 तो सोमवार को 23 डेंगू के मामले सामने आए थे।

कर्नाटक में 7 हजार डेंगू के मामले (Karnataka dengue case)

कर्नाटक में डेंगू के 7,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,000 से अधिक मामले केवल बेंगलुरु शहर से हैं।” डेंगू के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारियों को मच्छर जनित इस रोग के प्रसार की रोकथाम करने के लिये सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे घर के आसपास साफ-सफाई को प्राथमिकता दें और सावधान रहें। डेंगू से डरें नहीं, जागरूक रहें।” कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को डेंगू की प्रभावी निगरानी और रोकथाम के लिए एक रोग निगरानी डैशबोर्ड की शुरूआत की और एक मोबाइल ऐप जारी किया।

उत्तराखंड में डेंगू के करीब 1200 मामले (uttarakhand dengue case)

उत्तराखंड में भी बारिश की तीव्रता कम होने के बाद अब डेंगू पैर पसारने लगा है। प्रदेशभर में रविवार तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 1130 पहुंच गई है, जबकि अब तक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, राज्यभर में सामने आए डेंगू के मामलों में से आधे से ज्यादा यानी 655 मामले देहरादून जिले में मिले। सर्वाधिक 13 मौतें भी देहरादून में हुईं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को डेंगू के 24 नए मामले सामने आए, जिनमें से 15 देहरादून, आठ नैनीताल और एक उधमसिंह नगर जिले के हैं। हालांकि, डेंगू के 860 उपचाराधीन रोगी स्वस्थ भी हुए हैं। डेंगू के कारण हालिया दो मौतें पौड़ी के कोटद्वार शहर में दर्ज की गई हैं।

बिहार में 1100 पहुंचे डेंगू मामले (bihar dengue case)

बिहार में डेंगू लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 1100 को पार कर चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू से निपटने की हर मुकम्मल तैयारी में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में इस साल मंगलवार तक मिले डेंगू मरीजों की संख्या 1132 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए कई मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाए हैं। इनमें 225 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस महीने राज्य में अब तक 850 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं।

झारखंड में डेंगू और चिकुनगुनिया ने बढ़ाई परेशानी (jharkhand dengue case)

झारखंड में डेंगू और चिकुनगुनिया के कम से कम 1159 मामले सामने आए हैं। जांच के बाद 914 लोगों के डेंगू से और 243 लोगों के चिकुनगुनिया से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने करीब 350 स्वास्थ्य अधिकारियों को तैनात किया है जो शहरी इलाकों में घर-घर जाकर उन स्थानों की जांच कर रहे हैं जहां मच्छर का लार्वा हो सकता है।

Exit mobile version