Site icon Khabar Kashi

Ghazipur News: DDC पर थप्पड़ मारने का आरोप, शिकायत लेकर पहुंचा था युवक, डीएम ऑफिस में हंगामा

Ghazipur-ki-khabar, up news, ghazipur news, today hindi news, latest ghazipur news, khabar kashi,

Ghazipur News: गाजीपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक फरियादी ने डीडीसी (उप संचालक, चकबंदी) पर थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपों के बाद कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ और मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

मामला गाजीपुर के नसिरुद्दीनपुर गांव का है। यहाँ के निवासी राम अवध अपने बेटे ऋषिकेश और बेटी प्रियंका के साथ मंगलवार को चकबंदी से जुड़े विवाद की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। डीएम उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

डीडीसी पर क्या है आरोप?

आरोप है कि इस दौरान डीएम कार्यालय में मौजूद डीडीसी आयुष चौधरी ने फरियादी ऋषिकेश पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद फरियादी और उसके परिजनों ने कार्यालय में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।

फरियादी ने डीडीसी पर न केवल मारपीट, बल्कि मामले में विपक्षी पक्ष के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। परिजन डीएम कक्ष के बाहर धरने पर बैठने की कोशिश कर रहे थे, तभी हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें वहां से हटाया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया है। फिलहाल मामला जांच के दायरे में है, लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय के भीतर इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

राम अवध का अपने गांव के ही एक व्यक्ति सीताराम से चकबंदी को लेकर मुकदमा चल रहा है। इसी से जुड़े मामले में वह फरियाद लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे थे। उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी न केवल उनकी शिकायत को अनसुना कर रहे हैं, बल्कि उनके साथ अभद्रता और पक्षपात भी कर रहे हैं।

Exit mobile version