गाजीपुरः जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा नए मार्गों के निर्माण और पुराने मार्गों के चौड़ीकरण की व्यापक योजना बनाई जा रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनमें मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत अनजुड़ी बसावटों को जोड़ने, पुराने मार्गों के सुदृढ़ीकरण तथा प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की मांग प्रमुख रही। प्रस्तावों में 150 से अधिक जनसंख्या वाली और 500 मीटर से लंबी दूरी की बस्तियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर-बलिया मार्ग की गंभीर समस्याओं को उठाते हुए बढ़नपुरा और मछट्टी में संकरी पुलियों के कारण लगने वाले जाम की ओर ध्यान दिलाया। इस पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में हमीद सेतु पर लगे हाइट बैरियर को हटाने की मांग भी प्रमुखता से उठी, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी को दूर किया जा सके।
बैठक में विधायक जै किशन साहू, सोहेब अंसारी उर्फ मन्नू, सांसद प्रतिनिधि हिमांशु राय, जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता जय प्रकाश यादव ने किया।