Site icon Khabar Kashi

गाजीपुर: डीएम ने वृद्धा पेंशन के सत्यापन में लापरवाही पर BDO जमानियां और भदौरा से स्पष्टीकरण मांगा

Ghazipur News, वृद्धा पेंशन, Ghazipur News Today, Ghazipur News in Hindi, गाजीपुर समाचार, गाजीपुर न्यूज, Explanation sought from BDO Bhadaura and Zamania, up ghazipur news, ghaipur news today live, up news, hindi news, गाजीपुर समाचार, गाजीपुर,

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करतीं गाजीपुर डीएम आर्यका आखौरी। फोटोः X (DM Ghazipur)

गाजीपुर। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिले के विकास कार्यों और शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डैशबोर्ड दर्पण सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। डीएम ने स्पष्ट रूप से सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

बीडीओ भदौरा और जमानियां से स्पष्टीकरण मांगा गया

बैठक के दौरान डीएम ने खासतौर पर सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे फैमिली पहचान पत्र बनाने के अभियान को प्राथमिकता पर चलाएं। वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापन में देरी और लापरवाही को लेकर डीएम ने बीडीओ भदौरा और जमानियां से स्पष्टीकरण मांगा और जल्द से जल्द सत्यापन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का समय पर लाभ मिल सके।

किसानों के लिए नहरों की सफाई और पानी की व्यवस्था पर जोर

डीएम ने देवकली पंप नहर के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि नहरों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और किसानों तक टेल तक पानी की निर्बाध आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

विभागवार योजनाओं की समीक्षा

बैठक में डीएम ने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लक्ष्यों की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही, जल जीवन मिशन, पर्यटन विकास, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों और पुलों के निर्माण और रखरखाव की समीक्षा भी की गई।

समाज कल्याण योजनाओं का प्राथमिकता पर क्रियान्वयन

डीएम अखौरी ने विभागीय योजनाओं के निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहे। इसके अलावा, आईजीआरएस प्रकरणों में प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी स्थिति में शिकायतें डिफॉल्टर न बनें।

सख्त निर्देश और प्रशासनिक कर्तव्य

डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को विकास परक योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ डॉ. एसके पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुबाष चंद्र सरोज सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और सभी विभागों को जवाबदेही के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version