Site icon Khabar Kashi

गाजीपुर में गंगा में डूबने से तीन युवतियों की मौत, चार को मल्लाह ने बचाया

Ghazipur news, ghazipur samachar, hindi news, up news,

गाजीपुरः करंडा थाना क्षेत्र के अमवां घाट पर रविवार सुबह गंगा में स्नान के दौरान तीन युवतियों की डूबकर मौत हो गई, जबकि चार को स्थानीय मल्लाह ने बचा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया।

सुबह करीब छह बजे सात युवतियां गंगा में स्नान कर रही थीं। इस दौरान पैर फिसलने से कुछ गहराई में चली गईं। मौके पर मौजूद मल्लाह बलिराम चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए चार युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान पूनम (19) पुत्री रामबचन यादव, रोली (16) पुत्री राजदेव यादव और खुशी (12) पुत्री बब्लू यादव, तीनों निवासी रामजनपुर गांव के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया। नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Exit mobile version