Site icon Khabar Kashi

Ghazipur News: फातिहा के लिए कालीबाग कब्रिस्तान पहुंचा अब्बास, चेहरे पर दिखी मायूसी

abbas ansari ghazipur mukhtar ansari

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान पहुंच चुका है। वह यहां अपने पिता की क्रब पर फातिहा पढ़ेगा। पुलिस ने सुरक्षा के बीच अब्बास को गाजीपुर जेल से मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान लाया। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को फातिहा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 3 दिनों की पैरोल मिली है।

बुधवार को अब्बास अंसारी कासगंज से गाजीपुर जिला जेल में पहुंचा था। पांच गाड़ियों की काफिला के साथ अब्बास अंसारी गाजीपुर जिला जेल में सुबह 8.57 बजे दाखिल हुआ था। जब अब्बास गाजीपुर जेल पहुंचा तो वो मायूस और हताश था। अब्बास 11 और 12 अप्रैल को परिवार के साथ मुलाकात करेगा।

अब्बास अंसारी को जिला जेल के बैरक नंबर 10 में रखा गया

अब्बास अंसारी को जिला जेल के बैरक नंबर 10 में रखा गया है। यह वही बैरक है जिसमें गाजीपुर जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी को रखा गया था। इससे पहले 29 अप्रैल 2023 को गैंगस्टर एक्ट के मामले में कोर्ट से सजा होने के बाद अब्बास अंसारी के चाचा और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को भी बैरक नंबर 10 में ही रखा गया था। इस बैरक में सुरक्षा को देखते हुए लगभग वो सभी इंतजामात किए गए हैं जो एक हाई सिक्योरिटी के तहत होनी चाहिए।

कितने पढ़े-लिखे हैं Paras Nath Rai, क्या अफजाल अंसारी को दे पाएंगे टक्कर?

अब्बास अंसारी को मुख्तार के फातिहा में शामिल होने के लिए मुहम्मदाबाद ले जाया गया है। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को पैरोल देने से पहले कुछ शर्ते रही हैं जिसमें कहा गया है कि अब्बास अंसारी मीडिया से दूरी बनाकर रखेंगे। यहीं नहीं वो इस दौरान ना ही कोई मीटिंग कर सकते हैं ना ही कोई प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

खबर काशी की ऐसी और रोचक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version