Ghazipur News: सनबीम स्कूल में चाकूबाजी में 10वीं के छात्र की हत्या, तीन घायल, क्या था पूरा विवाद?

Ghazipur News: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े के दौरान 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा (14 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात में हमलावर समेत तीन अन्य छात्र घायल हो गए, जिन्हें गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

विवाद से चाकूबाजी तक

जानकारी के मुताबिक, आदित्य वर्मा और 9वीं के छात्र साहिल रावत के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को स्कूल में दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान साहिल ने बैग से चाकू निकालकर आदित्य पर हमला कर दिया। चाकू सीधे आदित्य के सीने में लगा और वह ज़मीन पर गिर पड़ा।

घटना के दौरान 9वीं के छात्र नमन और अभिनव ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन चाकूबाज़ी में वे भी घायल हो गए। हमलावर छात्र साहिल भी झगड़े के दौरान चोटिल हो गया। सभी को आनन-फानन में गाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।

मृतक मूल रूप से मुहम्मदाबाद का रहने वाला

मृतक छात्र आदित्य वर्मा मूल रूप से यूसुफ़पुर, मुहम्मदाबाद का निवासी था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्कूल और पूरे इलाके में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का है, लेकिन पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है।

स्कूल में हुई इस सनसनीखेज वारदात से छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। कई अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment