Site icon Khabar Kashi

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली पर जानलेवा हमला- देखें वीडियो

Ghazipur News, Liaquat Ali, ghazipur samachar, Mukhtar Ansari lawyer ghazipur live today, Police department reshuffle, large-scale transfer of police personnel, ghazipur today, ghazipur ka news, hindi news, up news, zamania news, zamania thana news, गाजीपुर समाचार, गाजीपुर, मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली पर हमला,

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता रहे सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष लियाकत अली पर उनके घर के पास घात लगाकर हमला किया गया। हमलावरों ने गोलियां चलाने के साथ फरार हो गए। अधिवक्ता ने हमले में बाल-बाल बचने की सूचना दी है, जबकि पुलिस इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, लियाकत अली पर यह हमला रविवार करीब 1:30 बजे उनके घर पर किया गया। हमलावरों ने अधिवक्ता को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। इस हमले में तीन हमलावरों की पहचान की गई है, और कुल 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज और जांच

पुलिस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा ले रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके। हमले के बाद अधिवक्ता लियाकत अली ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

लियाकत अली ने क्या कहा?

लियाकत अली ने अपने बयान में कहा है कि उनपर ये हमला उनके कालोनी में रहने वाले सत्य प्रकाश नाम के एक शख्स ने कराई है। लियाकत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्य प्रकाश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। गैंग बनाकर आपराधिक कार्य करते हैं और अपने बहनोई के यहां रहते हैं।

लियाकत अली ने कहा कि सत्य प्रकाश यादव मेरे घर पर 10-15 लोगों के लेकर आ गए और धमकाने लगे। मैंने मामला पूछा तो वह हाथापाई करने लगे। लियाकत अली ने तमंचे से गोली चलाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि गोली उनके हाथ को छूती हुई दीवार में जा लगी। बकौल लियाकत अली वे लोग मुझे जान से मारने के इरादे से आए थे। लियाकत अली ने यह भी बताया कि इससे पहले उनके घर के एक लड़के से मेरे बेटे की बहस हुई थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमेर में कैद हुई है।

कानूनी कार्रवाई

अधिवक्ता लियाकत अली ने इस घटना के बाद पुलिस को हमलावरों के चेहरों की पहचान कराई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है।

Exit mobile version