Ghazipur News: सोमवार सुबह सैदपुर क्षेत्र के औड़िहार स्थित बिड़ला घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दर्बेपुर गांव का रहने वाला 18 वर्षीय पवन राजभर नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पवन अपने बड़े भाई नीतीश राजभर और चार दोस्तों- सुनील, मुकेश, राजन और अनिल के साथ गंगा नहाने गया था। बताया जा रहा है कि सुनील, अनिल और राजन पहले ही स्नान कर चुके थे। इस बीच पवन अपने भाई नीतीश और दोस्त मुकेश के साथ नदी में नहा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
भाई नीतीश ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूबने लगा। घाट पर मौजूद दोस्तों ने किसी तरह नीतीश को बाहर निकाला, मगर पवन को नहीं बचाया जा सका।
सूचना मिलने पर सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की कोशिश के बाद पवन का शव नदी से बरामद हुआ। उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
12वीं का छात्र पवन तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। वपढ़ाई में तेज और घर का लाडला माने जाने वाले पवन की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। मां रेखा देवी और पिता नंदलाल राजभर का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।









