Site icon Khabar Kashi

Ghazipur News: भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल

ghazipur news, road accident, ghazipur road accident,

Ghazipur News: गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप की ट्राली अचानक टूट गई और उस पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर गिरे श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही छह लोगों की जान चली गई।

मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र स्थित अपने गांव—हल्दीचक और बालोचक—लौट रहे थे। हादसे के वक्त पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे।

तेज रफ्तार डंपर बना मौत का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप हाईवे पर तेज गति से चल रही थी। अचानक उसकी ट्राली टूट गई, जिससे उसमें बैठे सभी यात्री सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर उन पर चढ़ गया। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायलों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की तलाश कर रही है।

श्रद्धालुओं में शोक की लहर

हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version