Ghazipur News: गाजीपुर में 3 अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस की छापेमारी; 3 क्विंटल मांस, कई गोवंश और पशुओं की 170 खाल बरामद

Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में पुलिस ने गो-तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले में सोमवार तीन अवैध स्लाटर हाउसों पर छापेमारी कर 3 क्विंटल मांस, कई गोवंश और पशुओं की 170 खाल बरामद किए। यह छापेमारी सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर, खुदाईपुर इलाके में की गई।

सदर क्षेत्राधिकारी की देखरेख में टाउन हॉल और सराय की गली इलाके में की गई छापेमारी में गौ वंश के साथ ही पड़वे बरामद किए। पुलिस की इस छापेमारी में कई अवैध स्लाटर हाउस चलते मिले। जहां से पुलिस ने करीब 3 क्विंटल मांस, कई गोवंश और पशुओं की 170 खालें बरामद की। पुलिस ने मौके से तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग गाजीपुर की लोकल मार्केट में इसकी सप्लाई करते थे।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के अवैध कृत्यों में जो लिप्त हैं, इन लोगों पर पुलिस का प्रभाव पड़ेगा। इनपर गैंगेस्टर और जो कठोरत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Ghazipur News Police raid on 3 illegal slaughter houses 3 quintals meat 170 animal skins recovered

Leave a Comment