Ghazipur News: भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथहीं गांव से लापता हुई तीन किशोरियों को गाजीपुर पुलिस ने सोमवार देर रात दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि आधिकारिक पुष्टि फिलहाल लंबित है, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार तीनों किशोरियां सुरक्षित हैं और उन्हें गाजीपुर लाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल की रात अवथहीं गांव की रहने वाली 17 वर्षीय नंदनी (पुत्री जयप्रकाश राम), 14 वर्षीय सुमन कुमारी (पुत्री मुन्ना राम) और प्रीति (पुत्री अलगू राम) रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थीं। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने मान लिया था कि किशोरियां संभवतः कहीं घूमने गई होंगी और लौट आएंगी, लेकिन जब तीन दिन बाद तक कोई सुराग नहीं मिला और मामला मीडिया में सुर्खियों में आया, तब जाकर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू की।
इस बीच, जमानियां कोतवाली क्षेत्र से भी छह बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए, जिससे पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानों को निर्देश दिए और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया।
जांच के दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि अवथहीं की तीनों किशोरियां दिल्ली में देखी गई हैं। पुलिस की एक टीम तुरंत दिल्ली रवाना हुई और सोमवार की रात तीनों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। सूत्रों की मानें तो किशोरियां अपनी मर्जी से घर से निकली थीं, हालांकि इस संबंध में वास्तविक स्थिति उनके बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों किशोरियां सकुशल हैं और पुलिस टीम उन्हें वापस जिले में ला रही है।