Site icon Khabar Kashi

Govinda: 14 साल के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूंः गोविंदा

Govinda Join Shiv sena, Eknath Shinde, maharashtra politics, shiv sena, cm eknath shinde party, govinda back to politics, गोविंदा शिवसेना में शामिल,

Govinda: 2024 के लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पार्टियां ताबड़तोड़ अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कई नेता अपने दल बदलने में लगे हैं तो इस बीच कई फिल्म स्टार्स भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दलों का दामन थाम रहे हैं।

गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा भी सियासत में अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए राजनीति में कूद पड़े हैं। गोविंद गुरुवार शाम महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए। खबरों की मानें तो गोविंदा को शिवसेना चुनाव मैदान में उतार सकती है। गोविंदा मुंबई का नॉर्थ वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं।

14 साल के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूंः गोविंदा

शिवसेना में शामिल होने के बाद गोविंदा ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी काम देगी, वो उसे करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं दोबारा राजनीति में प्रवेश नहीं करूंगा, लेकिन अब मैं शिव सेना में शामिल हो रहा हूं और मेरे लिए यह भगवान का आशीर्वाद है। 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी का सांसद रहा। अब 14 साल के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूं। मुंबई अब पहले सुंदर और विकसित दिखाई पड़ रही है। यहां विकास के काम हो रहे हैं ।’

2004 में गोविंदा ने भाजपा के दिग्गज नेता को हराया था

गौरतलब है कि गोविंदा साल 2004 में मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में गोविंदा ने बीजेपी के राम नाईक को हराया था।

राम नाईक वाजपेयी सरकार में मंत्री थे

बता दें कि राम नाईक वाजपेयी सरकार में मंत्री थे और उनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती थी। गोविंदा को उस चुनाव में 5,5,9,763 वोट मिले थे जबकि राम नाईक को 5,11,492 वोटों से संतोष करना पड़ा था। साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर संजय निरुपम को मौका दिया था।

Exit mobile version