Haddi OTT release date नवाजुद्दीन की जबरदस्त फिल्म ‘हड्डी’ इस OTT पर होगी रिलीज

Haddi OTT release date: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के फैंस के लिए खुशखबर है। नवाज जल्द अपनी अगली फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर दर्शकों के सामने होंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होगी। हड्डी का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है। और इस फिल्म से वह डेब्यू कर रहे हैं।

‘हड्डी’ का निर्माण जी स्टूडियोज, संजय साहा और राधिका नंदा के आनंदिता स्टूडियोज ने किया है जिसमें फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। शर्मा और अदम्या भल्ला द्वारा सह-लिखित, ‘हड्डी’ एक अपराधिक दुनिया में बदला लेने की पटकथा पर आधारित कहानी है।

ये भी पढ़ेंः Taali Trailer release: सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सच्ची है कहानी

‘हड्डी’में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दो अलग-अलग हड्डी और हरिका का किरदार निभा रहे हैं। हरिका एक ट्रांसजेंडर महिला है। शर्मा ने बताया कि ‘हड्डी’ की कहानी सत्ता, बदले और हिंसा की जहरीली दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराधिक मानसिकता को सामने लाती है।

अक्षत अजय शर्मा ने कहा,”यह फिल्म समाज की कठोरता को उजागर करती है। इसके पात्रों को निखारने और राजनेता-डकैत-ट्रांसजेंडर की कहानी पर बनी फिल्म को तैयार करने में मुझे बहुत समय लगा है। अंदेशा है कि ‘हड्डी’ उम्मीद से बढ़कर जी5 पर हमारे दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोडे़गी।”

हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा इला अरुण, मुहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ल नजर आएंगे।

 

Upcoming OTT Releases 2023, haddi OTT release date, haddi release date, haddi movie ott plateform, haddi movie 2023, haddi movie trailer, haddi movie download, haddi movie zee5, haddi movie watch online, nazazuddin haddi film

Leave a Comment