ICC World Cup 2023: एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतेगा भारत, इस महान ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी

ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप को होने में मजह कुछ ही महीने शेष बचे हैं। 2023 का विश्वकप ( icc world cup 2023) अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला 15 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। और यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

क्रिकेट को लेकर ज्योतिषी महर्षि दत्ताराजन की भविष्यवाणी

क्या भारत इस बार भी विश्व कप अपने पास रखने में सफल होगा? हर किसी के मन में यही सवाल है। तो इसको लेकर सबसे बड़े ज्योतिषी की भविष्यवाणी आ गई है। कहा जाता है क्रिकेट को लेकर इनकी की गई भविष्यवाणी बिल्कुट सटीक बैठती है। हम बात कर रहे हैं ज्योतिषी महर्षि दत्ताराजन की। बाबा ने एकदिवसीय विश्वकप 2023 को लेकर भविष्यवाणी की है।

बाबा ने कहा इस बार भी भारत अपनी सरजमी पर ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान को हराकर तीसरी बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेंगे। गौरतलब बात है कि ज्योतिषी महर्षि दत्ताराजन की साल 2002 में की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई थी।  ज्योतिषी महर्षि दत्ताराजन ने भविष्यवाणी की थी कि, मध्य प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री बनेगी, जिसके बाद उमा भारती 2003 में की मध्य प्रदेश सीएम बनीं थी।

भारत का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से होगा

ज्योतिषी दत्ताराजन ने यहां तक कहा है कि विश्वकप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से होगा। इस भविष्यवाणी के साथ ही बाबा ने विराट कोहली को लेकर भी एक बात कही। उन्होंने कहा कि विराट कोहली इस बार दो से ज्यादा शतक नहीं मारेंगे, इसके लिए भी उन्हें आध्यात्म का सहारा लेना होगा।

आईसीसी ने मंगलवार को वनडे विश्व कप से 100 दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। 12 मेजबान संघों को सोमवार को मुंबई बुलाया गया था जहां मंगलवार की आधिकारिक घोषणा से पहले उनसे विस्तार से जानकारी ली गई।

वनडे विश्वकप 2023 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा (icc world cup 2023 team)

world cup scheule 4 jpg

इस विश्व कप में 10 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ( icc world cup 2023 schedule) सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। विश्व कप में सभी टीमें एक दूसरे से राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे।

icc world cup 2023, world cup 2023 prediction, icc cricket world cup, icc world cup 2023 schedule, Maharshi Dattarajan, महर्षि दत्ताराजन, icc world cup 2023 schedule with venue, icc world cup 2023 schedule pdf, cricket world cup 2023 stadiums,वनडे विश्वकप 2023, एकदिवसीय विश्वकप 2023, cricket world cup 2023 tickets, icc world cup 2023 tickets price, indian team, odi world cup 2023, odi worldcup, icc world cup ka match, india vs pakistan, india ka pakistan ke sath match, bharat pakistan match,

Leave a Comment