IMS BHU: बीएचयू (BHU) में मरीजों को अब अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (IMS) के वार्षिक बजट में वृद्धि की गई है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र ने 2023 के लिए आईएमएस को 36.28 करोड़ अधिक बजट जारी हुए हैं जो 2022 में 305 करोड़ रुपए था। वहीं इस बार 342 करोड़ रुपए आवंटन हुए हैं।
बजट में वृद्धि के बाद सर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रामा सेंटर और आयुर्वेद अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था सुधर जाएगी। इस बजट से विभागों में नए उपकरण खरीदे जाएंगे। सर सुंदरलाल अस्पताल में पिछले साल करीब 13 लाख मरीजों का इलाज हुआ था। वहीं अप्रैल से अबतक 15 प्रतिशत मरीजों की वृद्धि हुई है।
ALSO READ
बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर पर टूटा चढ़ावे का रिकॉर्ड, भक्तों ने 16 करोड़ 89 लाख रुपए किए दान
बजट आवंटन से अस्पताल में लंबित कई कार्य पूरे किए जाएंगे। कर्मचारियों को वेतन देने, 50 लाख से अधिक बिजली बिल जमा करने, वार्डों में नए बेड खरीदने के एवज में इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि सिर्फ सात करोड़ रुपए खर्च कर बीएचयू ट्रामा सेंटर ने 5100 मरीजों की सर्जरी की है जबकि दिल्ली के जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर ने दवा और इलाज के लिए 93 करोड़ से ज्यादा खर्च किए। जेपीएनटीसी ने 3919 सर्जरी की।