Indore pet dog fight: कुत्तों की लड़ाई में ‘इंसान बने जानवर’, इंदौर में चली गोलियां, 2 की मौत 6 घायल

Indore pet dog fight: इस वक्त कुत्तों से जुड़ीं कई चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं। कहीं छोटे बच्चे कुत्तों के शिकार हो जा रहे हैं तो कहीं कुत्तो को टहलाने और फ्लैट के लिफ्ट में ले जाने को लेकर विवाद हो जा रहे हैं। इस बीच इंदौर में दो पालतू कुत्तों की लड़ाई से पैदा हुए विवाद में हुई गोलीबारी से 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना में 6 लोग घायल भी हुए हैं।

खबरों के मुताबिक, गोलीबारी बैंक के सुरक्षा गार्ड ने गुरुवार देर रात की, जिसमें 28 वर्षीय व्यक्ति और उसके बहनोई की मौत हो गई तथा एक गर्भवती महिला समेत छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में सुरक्षा गार्ड, उसके बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात है। आरोपी राजपाल सिंह राजावत ने विवाद के कारण खजराना थाना क्षेत्र में अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में राहुल वर्मा (28) और उसके बहनोई विमल आमचा (35) की मौत हो गई, जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। आमचा शहर में एक सैलून चलाता था।

कैसे शुरू हुआ विवाद

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया,‘‘विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राजावत कृष्णबाग कॉलोनी में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था। इस कुत्ते की एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से लड़ाई हो गई। कुत्तों की भिड़ंत को लेकर राजावत और आमचा के परिजन लड़ने लगे।” अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि राजावत अपने घर गया एवं उसने छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो गोलियां चलाईं और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां चलाईं।

मामले में आरोपी और उसका भतीजा गिरफ्तार

मामले में मुख्य आरोपी राजावत के साथ ही उसके बेटे सुधीर और भतीजे शुभम को भी गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा गार्ड द्वारा गोलीबारी में इस्तेमाल की गई 12 बोर की दो बैरल वाली बंदूक, इसका लाइसेंस, कारतूसों के खाली खोखे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक, ‘सुरक्षा गार्ड ने इस बंदूक से कम से कम तीन राउंड गोलियां चलाईं। हम मौका-ए-वारदात के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राहुल वर्मा की गर्भवती पत्नी ज्योति घायलों में शामिल है और इस महिला की आंख में छर्रे की चोट लगी है। इस बीच, दोहरे हत्याकांड के बाद सघन बसाहट वाली कृष्णबाग कॉलोनी की गली में सन्नाटा पसरा है। इस गली में रहने वाले लोग गमजदा हैं कि पालतू कुत्तों की लड़ाई से पैदा हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें दो इंसानों की जान चली गई।

कुत्तों की लड़ाई में इंसान भी आपस में भिड़ गए

मृतक विमल आमचा के घर के ठीक सामने रहने वाली पल्लवी बोरसे ने बताया, “राजावत का पालतू कुत्ता और हमारी गली का एक अन्य पालतू कुत्ता आपस में लड़ रहे थे। जब ये कुत्ते लड़ते-लड़ते आमचा के घर में घुसने लगे, तो उनके भाई प्रमोद ने राजावत के कुत्ते को डंडा मारकर भगाया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।’’ बोरसे ने बताया कि विवाद के दौरान राजावत की गोलीबारी में आमचा और उसके साले राहुल वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात की चश्मदीद महिला ने बताया कि गोलीबारी में उनके पति को भी छर्रे लगे हैं जो पिछले पांच साल से लकवे से जूझ रहे हैं।

Indore pet dog fight, Indore news, madhya pradesh news, Indore Security guard fire, 2 killed six injured,

Leave a Comment