Site icon Khabar Kashi

क्रिकेट के लिए Sameer Rizvi को बचपन में खूब पड़ी थी मार, अब CSK के लिए खेलेगा मेरठ का लाल

sameer rizvi, sameer rizvi ipl, sameer rizvi family, sameer rizvi father name, sameer rizvi mother, sameer rizvi csk, csk team sameer rizvi, sameer rizvi biography, sameer rizvi biography hindi, sameer rizvi bio, up t20 league sameer rizvi score, समीर रिजवी, sameer rizvi net worth, sameer rizvi ipl photo,

यूपी T20 लीग में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले मेरठ के समीर रिजवी (sameer rizvi) के लिए 19 दिसंबर का दिन काफी खास रहा। दुबई में IPL के 17वें सीजन (IPL 2024) की नीलामी प्रक्रिया में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने समीर रिजवी पर बड़ी बोली लगाई और उन्हें 8.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया। समीर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।

समीर रिजवी  (Sameer Rizvi IPL)के आईपीएल 2024 में शामिल होने पर उनका परिवार काफी खुश है। उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा अनकैप्ड समीर रिजवी का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस वजह से उन्हें IPL के 17वें सीजन में अच्छी एमाउंट में खरीदा गया है।

धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं समीर रिजवी

मेरठ के समीर रिजवी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। गेंदबाजी को लेकर भी वह चर्चा में रहते हैं। समीर ने यूपी T20 लीग में 2 धांसू शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 455 रन बनाए थे। समीर ने इस दौरान 35 छक्के और 38 चौक लगाए थे। यह स्कोर उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 9 पारियों में 50.56 की औसत से बनाया था। समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने जैसे ही खरीदा, लोगों ने उनके घर पहुंचकर मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।


;

धोनी के साथ खेलना एक बड़ी उपलब्धिः समीर रिजवी

समीर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (IPL 2024 CSK Team) के साथ खेलना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बकौल समीर- चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने में बहुत खुशी मिलेगी। महेंद्र सिंह धोनी से काफी बातचीत कर चाहते हैं।

समीर की माँ रुखसाना अपने बेटे के इस उपबल्धि से खासे खुश हैं। समीर रिजवी की मां ने खिलाड़ी के बचपन की बातें भी शेयर की। उन्होंने कहा कि समीर में बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। उन्होंने बताया कि जब वह छोटा सा था, तभी से क्रिकेट को लेकर उसकी दीवानगी थी।

क्रिकेट खेलने के लिए समीर रिजवी को खूब पड़ी है मार

समीर की माँ ने आगे कहा कि समीर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता है। रुखसाना ने यह भी कहा कि बेटे की इच्छा है कि वह भारत के लिए खेले और बेहतर प्रदर्शन करे। बता दें कि समीर के पिता किसानी करते हैं। पिता ने बताया कि बचपन में समीर स्कूल के बजाय क्रिकेट खेलने चला जाता था। पिता इससे खासे नाराज होते थे। बकौल पिता- समीर को बचपन में पढ़ाई न करने के लिए खूब मार पड़ी है। क्योंकि वह चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिख कर आगे बढ़े।

समीर रिजवी ने यूपी टी20 लीग में 49 गेंदों में 104 रन की पारी खेली थी

समीर रिजवी उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के घरेलू लीग में खेल चुके हैं। समीर ने यूपी टी20 लीग में सबसे तेज शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग करते हुए 49 गेंदों में ही शानदार 104 रन की पारी खेली थी।

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम का बड़ा फैसला, अब बिना अनुमति घाटों पर नहीं कर सकेंगे कार्यक्रम

sameer rizvi, sameer rizvi ipl, sameer rizvi family, sameer rizvi father name, sameer rizvi mother, sameer rizvi csk, csk team sameer rizvi, sameer rizvi biography, sameer rizvi biography hindi, sameer rizvi bio, up t20 league sameer rizvi score, समीर रिजवी, sameer rizvi net worth, sameer rizvi ipl photo,

Exit mobile version