Hardik Pandya trolled: हार्दिक पांड्या अपने ही देश में विलेन बन चुके हैं। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर जब से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया, वे लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं। क्रिकेट प्रशंसक उनको खलनायक के तौर देख रहे हैं। तीन मैच खेल चुकी मुंबई इंडियंस की टीम अबतक एक मैच भी नहीं जीत सकी है। सोमवार को अपने होम ग्राउंड में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी हार को बचाने में नाकामयाब रही है।
Poonam Pandey on Hardik Pandya Trolling
वानखेड़े में भी ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या
लेकिन इस दौरान जो हुआ, वह कई लोगों को हैरान कर गया। यहां तक की मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच को देखने गईं अभिनेत्री पूनम पांडेय भी हैरान हुईं। दरअसल मैच शुरू होते ही दर्शक हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग करने लगे। उन्हें छपरी, छपरी कहकर ट्रोल किया गया। टॉस के दौरान जमकर हूटिंग हुई। दर्शकों के इस रवैये से संजय मांजरेकर काफी नाराज हुए और उन्होंने फैंस को अच्छा बर्ताव करने की सलाह दी।
Hardik Pandya getting booed🔥
Wankhede is Unreal bc😭#IPL2024 #wankhede pic.twitter.com/VjkvkJ3QdV— Aditya (Modi ka Parivar) (@_adityapandey__) April 1, 2024
पूनम पांडेय ने पूछा ‘छपरी का मतलब’
मैच देखने पूनम पांडे भी पहुंची थीं। इस घटना से वह भी हैरान हुईं। पूनम ने अपने एक्स (ट्विटर) पर इसको लेकर एक टिप्पणी भी की। पूनम ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में #MIvsRR मैच देखते समय मैं भीड़ द्वारा #CHAPRI चिल्लाते हुए सुनी? कुछ देर बाद पूनम ने यह भी पूछा कि ‘वैसे ये #CHAPRI क्या है… इसका क्या मतलब है? #MIvsRR’।
MI की आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार
MI की आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी हार है। राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से मुंबई इंडियंस को हराया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान ने छह विकेट से दमदार जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली।
ये भी पढ़ेंः Top 10 richest comedians of india in rupees: कपिल नहीं, ये है भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन?, नेटवर्थ है इतनी!