Site icon Khabar Kashi

जम्मू-कश्मीर में सपा का बसपा से भी बुरा हाल! सभी 20 सीटों पर जमानत जब्त, देखें

akhilesh yadav

Jammu Kashmir Election 2024 Result: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ा था। इसके बाद देश में हो रहे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी उसे कुछ सीटें देगी। हालांकि, हरियाणा में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को कोई सीट नहीं दी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस का समर्थन किया। वहीं, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की मंशा के चलते समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया।

समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में 20 सीटों पर चुनाव लड़ा। इन सीटों पर पार्टी ने ज्यादातर युवा चेहरों को मौका दिया। लेकिन इन 20 सीटों पर लड़ते हुए समाजवादी पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई। जम्मू-कश्मीर में समाजवादी पार्टी बसपा से भी पीछे रह गई। समाजवादी पार्टी को 0.14 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बसपा को 0.96 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

अब आपको बताते हैं उन 20 सीटों के नतीजे, जहां समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ा और सभी की जमानत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

सीट उम्मीदवार का नाम प्राप्त वोट हार का अंतर
हज़रतबल शाहिद हसन 342 18,548
बडगाम घाज़नफर मक़बूल शाह 256 35,754
बीरवाह निसार अहमद दार 364 19,751
हबक्डल मुहम्मद फारूक खान 100 12,337
ईदगाह मेहराज उद्दीन 110 7,590
बारामुला मंजूर अहमद 604 21,919
बांदीपोरा गुलाम मुस्तफा खान 1,695 18,696
वगूरा करीरी अब्दुल गनी 366 16,636
करनाह सजावल शाह 735 13,559
पट्टन वसीम गुलज़ार 326 29,567
कुपवाड़ा सबीहा बेगम 591 27,182
गुलमर्ग हिलाल अहमद मल्ला 342 26,642
राफिबाद ताहिर सलमानी 396 28,387
त्रेहगम सजाद खान 462 17,540
लोलब शादाब शाहीन 426 19,177
बिश्नाह तरसीम लाल खुल्लर 225 53,210
विजयपुर इंदरजीत 200 32,659
उधमपुर पश्चिम साहिल मन्हास 288 46,876
छेनानी गीता मन्हास 223 47,767
नगरोटा सत पॉल 144 47,969

 

Exit mobile version