लखनऊः बाहुबली मुख्तार अंसारी की कब्जाई गई जमीन पर अब गरीबों के लिए नए घर तैयार हो चुके हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीबाग स्थित इस जमीन पर 72 फ्लैट बनवाए हैं, जिनका आवंटन आज लॉटरी के जरिए किया जा रहा है। लॉटरी प्रक्रिया इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू हुई, जहां हजारों आवेदक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
यह पूरी योजना वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत तैयार की गई है, जिसमें केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों से आवेदन मांगे गए थे। एलडीए अधिकारियों के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। तीन नवंबर की शाम तक सात हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके थे, यानी हर फ्लैट के लिए औसतन सौ से ज्यादा दावेदार हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यह जमीन पहले मुख्तार अंसारी और उसके बेटों के कब्जे में थी। यहां अवैध रूप से बंगले बनाए गए थे, जिन्हें करीब तीन साल पहले ध्वस्त कर दिया गया। इस मामले में अंसारी परिवार ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आया।
अब इस जमीन पर बने सभी 72 फ्लैट गरीबों को दिए जा रहे हैं। योजना में फ्लैट्स के साथ आस-पास के इलाके का भी विकास किया गया है। नई सड़कों का निर्माण, पार्कों का सौंदर्यीकरण, साफ पेयजल की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा और दोपहिया पार्किंग जैसी सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह सिर्फ मकान नहीं बल्कि उन लोगों के लिए नई शुरुआत है जो लंबे समय से सस्ते और सुरक्षित घर का इंतजार कर रहे थे।









