Site icon Khabar Kashi

बाबुल सुप्रियो पर भड़के Pawan Singh, 2019 में किए थे प्रचार, वीडियो शेयर कर बोला हमला

babul supriyo, pawan singh, pawan singh lok sabha ticket, bjp pawan singh, pawan singh kahan se ladenge chunav, pawan singh to babul supriyo, bhojpuri, pawan singh lok sabha election,

भोजपुरी सिनेमा के स्टार और लोकप्रिय गायक Pawan Singh का नाम पिछले कई दिनों से चर्चा में है। पवन सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी को लेकर खासे मशक्कत करनी पड़ रही है।  पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट वापस करने के बाद पवन सिंह को भाजपा जैसे भाव ही नहीं दे रही है। उधर, भाजपा से टीएमसी में जा चुके गायक बाबुल सुप्रियों ने पवन सिंह को आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके गानों के पोस्टर शेयर कर भोजपुरी गायक पर हमला बोला था। अब पवन सिंह ने भी बाबुल सुप्रियों को करारा जवाब दिया है।

गौरतलब है कि साल 2029 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाबुल सुप्रियो को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था। तब पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो के लिए आसनसोल में प्रचार किया था। पवन सिंह ने बाबुल के लिए बंगाल में रह रहे बिहारवासियों से वोट मांगा था। वह वीडियो शेयर कर पवन सिंह ने बाबुल को उस वक्त की याद दिलाई और उनके द्वारा ट्रोल किए जाने को लेकर सवाल पूछा है।

पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो को दिया करारा जवाब

पवन सिंह ने बाबुल से पूछा है कि फर्जी चित्रों का सहारा लेकर उन्हें क्यों बदनाम कर रहे हैं। उनकी ऐसी क्या मजबूरी हो गई है। पवन सिंह ने कहा, कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा।

पवन सिंह ने प्रचार का वीडियो शेयर करते हुए बाबुल सुप्रियो को टैग किया और आगे लिखा- 2019 में मैंने @SuPriyoBabul जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था, खूब मान-सम्मान मिला। आखिर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फर्जी चित्रों का सहारा लेना पड़ा।  पवन सिंह ने आगे लिखा- आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है। पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए है दुर्भाग्य !! 

पवन सिंह के गानों का पोस्टर शेयर कर बाबुल सुप्रियो ने क्या कहा था?

पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिए जाने पर आसनसोल के पूर्व सांसद रहे कैबिनेट मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पवन सिंह के भोजपुरी गानों के पोस्टर शेयर कर भाजपा पर तंज कसा था। पश्चिम बंगाल सरकार के कैबिनेट मंत्री ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा था- ”आसनसोल को पवन सिंह जी को बधाई हो।” बाबुल सुप्रियो ने एक्स पर शेयर किए गए इस पोस्ट में पवन सिंह की कुछ फिल्मों और एल्बमों के पोस्टर भी शेयर किए थे।

बाबुल सुप्रियो का ट्वीट-

इस पोस्ट में शेयर किए गए पोस्टरों के संबंध में उन्होंने लिखा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही करूंगा, लेकिन मेरे पास इन फिल्मों के पोस्टरों की बाढ़ आ गई है। कलाकार पवन जी के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन अगर ये पोस्टर सच हैं तो यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बंगाल के लिए और विशेष रूप से बंगाल की महिलाओं के लिए किस तरह का सम्मान है। निश्चित रूप से माननीय पीएम सर भी पोलो ग्राउंड में उनके लिए प्रचार करने आएंगे।”

बाबुल सुप्रियो ने कुछ दिनों बाद एक और ट्वीट किया जिसमें पवन सिंह का एक इंटरव्यू क्लिप संलग्न था। इसमें पवन सिंह इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि उनके विकास के मुद्दे में क्या है?

Exit mobile version