अल्लू अर्जुन के ‘दोस्त’ Jagdish Pratap Bandari को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, अभिनेता पर लगा सनसनीखेज आरोप

Jagdish Pratap Arrsted: ‘पुष्पाः द राइज’से फेम पाए अल्लू अर्जुन के दोस्त जगदीश प्रताप बंडारी (jagdish pratap bandari) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजागुट्टा पुलिस ने जगदीश प्रताप बंडारी को एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला जगदीश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी। आरोप है कि जगदीश प्रताप महिला को ब्लैकमेल किया करते थे। जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।

महिला ने 29 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड करने के बाद से ही जगदीश (jagdish pratap) फरार थे। अब जाकर पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने अभिनेता जगदीश को जेल भेज दिया है। महिला के परिवार वालों ने उसके मौत के लिए अभिनेता जगदीश को जिम्मेदार ठहराया है। मृतका एक आर्टिस्ट थी और उसने कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया था। अभिनेता को धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Tiger 3 download: टाइगर 3 को ऐसे डाउनलोड करके देख रहे इंटरनेट यूजर्स, मेकर्स को लगा धक्का

क्या है अभिनेता जगदीश से जुड़ा मामला?

पंजागु्ट्टा पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभिनेता जगदीश प्रताप ने मृत महिला का वीडियो क्लिप बनाया था। अभिनेता पर आरोप है कि वह महिला को ब्लैकमेल किया करते थे। महिला की निजी तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट करने की धमकी दिया करते थे। जिससे तंग आकर महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि पुष्पा फिल्म से जगदीश को काफी प्रसिद्धि मिली। पुष्पा में उन्होंने उल्लू अर्जुन के दोस्त की भूमिका अदा की थी। पुष्पा के बाद जगदीश प्रताप बंडारी कई प्रोजेक्टस के साथ जुड़े हैं। जगदीश को हाल ही में छोटे बजट के नाटक ‘सत्थी गनी रेंदु येकारलु’ में देखा गया था। जगदीश बंडारी नितिन और श्रीलीला की फिल्म ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ और ‘अंबाजीपेटा मैरिज बैंड’ में भी नजर आएंगे।

Leave a Comment