Site icon Khabar Kashi

Prayagraj News: महाकुंभ के कामधेनु द्वार में राम लला और काशी विश्वनाथ के दिव्य दर्शन

prayagraj news, mahakumbh, maha kumbh, baba vishwanath at mahakumbh

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे भव्य महाकुंभ में देशभर से आए श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। इसी बीच सेक्टर-7 में बना कामधेनु द्वार श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित इस द्वार में प्रदेश के प्रमुख मंदिरों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। श्रद्धालु यहां अयोध्या के राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर भाव-विभोर हो रहे हैं।

श्रद्धालुओं ने क्या कहा:

कामधेनु द्वार में मंदिरों की झलकियों को देखने आए स्थानीय बुजुर्ग (74) ने कहा, “मैंने अपने जीवन में कई कुंभ देखे हैं, लेकिन योगी सरकार द्वारा आयोजित यह महाकुंभ बेहद भव्य और दिव्य है। इस द्वार में प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों को एक ही स्थान पर देखकर मन प्रसन्न हो गया।”

विनीत कुमार पांडे, जो यहां दर्शन के लिए आए थे, ने कहा, “यहां हमें उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख मंदिरों की जानकारी मिली। ऐसा लग रहा है जैसे संगम स्नान के साथ-साथ सभी मंदिरों के दर्शन भी एक साथ कर लिए हों। योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस कुंभ में न केवल आस्था बल्कि देश की विविधता को भी शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।”

दिल्ली से आई ललिता जैन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन अत्यंत प्रभावशाली है। सरकार की व्यवस्थाओं के कारण हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। कामधेनु द्वार जैसी प्रदर्शनी हमारी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने का अद्भुत प्रयास है।”

महाकुंभ में कामधेनु द्वार श्रद्धालुओं के लिए न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी सजीव रूप से प्रस्तुत कर रहा है।

Exit mobile version