रेलवे स्टेशन पर Rahul Gandhi ने उठाया बोझ, फोटो शेयर कर बोली भाजपा- कुली नंबर 420, लोगों के ऐसे आए कमेंट्स

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने वीवीआईपी रूप से निकलकर अक्सर सामान्य लोगों के बीच पहुंच जाते हैं और उनके जैसा व्यवहार करते दिखाई देते हैं। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। राहुल गांधी गुरुवार दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (anand vihar railway station) पर पहुंचे और कुली बन सिर पर बोझ ढोते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर जब इसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने धड़ाधड़ कमेंट्स करना शुरू कर दिया। भाजपा (bjp on rahul gandhi collie photo) भी कहां पीछे रहने वाली थी। भाजपा (BJP) ने राहुल को कुली के भेष में देखकर उनपर तंज कसा। राहुल की बोझ उठाए तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें कुली नंबर 420 कहा। वहीं कुछ लोगों ने यह कहकर ट्रोल किया कि पहिए लगे बैग को सिर पर कौन उठाता है?

गुरुवार को राहुल गांधी यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल कुलियों की लाल कमीज पहने और हाथ में बिल्ला नंबर 756 (बैज) पहनकर सिर पर सामान उठाते हुए भी दिखे। इसके बाद वह कुलियों के साथ बैठ गए और उनसे उनकी समस्याएं पूछीं। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर राहुल की कुलियों से बातचीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने कुली मित्रों से मिले। हाल में एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली मित्रों ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।”

पार्टी ने लिखा, “आज, राहुल जी उनके बीच पहुंचे और उनकी बात सुनी… भारत जोड़ो यात्रा जारी है।” वहीं राहुल ने तस्वीरें खुद ‘इंस्टाग्राम’ पर शेयर की और लिखा, “आज, दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल पर काम कर रहे कुली भाइयों से मुलाकात की।” उन्होंने लिखा, “बहुत दिनों से मेरे मन में यह इच्छा थी और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से बुलाया भी था–और भारत के मेहनतकश भाइयों की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए।”

rahul gandji coolie, rahul gandji becomr coolie, rahul gandhi reach anand vihar railway station, anand vihar pr rahul gandhi, rahul gandhi bane coolie, rahul gandji coolie video, rahul gandhi photo, rahul gandji insta, rahul gandhi viral video, rahul gandhi viral post photos, congress rahul gandhi, rahul gandhi news,

राहुल गांधी की बोझ ढोते तस्वीर पर भाजपा ने चुटकी ली और उन्हें कुली नंबर 420 का तमगा दे दिया। वहीं इस तस्वीर पर लोग भी दो खेमे में बंटे दिखे। एक ने उनकी तारीफ की तो दूसरे ने तस्वीर पर राहुल की खिंचाई कर दी। एक यूजर ने कहा कि पहिए वाला बैग सिर पर कौन उठाता है। एक अन्य ने लिखा- पहिये (wheel)वाला बैग भी जो सर पर लेकर चले उसे #RahulGandhi कहते हैं मान गये आपके दिमाग को राहुल..।

एक यूजर ने कहा- जब सूटकेस में पहिए लगे हैं तो उसको खींच कर भी ले जाया जा सकता है. किसी ने सही कहा है कि “नकल में भी अकल की जरूरत पड़ती हैं”।

इसके साथ एक ने लिखा- कांग्रेस के एक बेरोज़गार प्रोढ युवा नेता को ख़ाली बेग उठाकर क्या अनुभूति हुई इसका विवरण भी लिखो। एक ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए लिखा- भविष्य में कुली ही बने मेरा हृदय से आशीर्वाद हैं और श्री राम मेरी प्रार्थना को पूरा करें।

एक ने नियम का हवाला देते हुए लिखा- रेलवे की मंजूरी के बिना कुली बैज पहनना अनाधिकृत है। बैज ट्रांसफर करने के नियमों के लिए एक लिंक और स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराया जा रहा है। हमेशा गैरकानूनी काम करते रहते हैं।

एक यूजर ने राहुल की तारीफ में लिखा- … तुमने बुलाया और वो चला आया… लोगों के दिल की बात सुनने आया… !!! हर मेहनतकश का सम्मान करते, राहुल गांधी जी … coolie भाईयों का ड्रेस पहने के सामान उठा के उनके साथ Delhi के Anand Vihar railway station पर Rahul Gandhi जी …।

राहुल गांधी को अक्सर लोगों के बीच जाकर उनसे उनका हालचाल लेते देखा जाता रहा है। वह  मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी। उन्होंने हाल में लद्दाख पहुंचकर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी।

rahul gandji coolie, rahul gandji becomr coolie, rahul gandhi reach anand vihar railway station, anand vihar pr rahul gandhi, rahul gandhi bane coolie,
rahul gandji coolie video, rahul gandhi photo, rahul gandji insta, rahul gandhi viral video, rahul gandhi viral post photos, congress rahul gandhi, rahul gandhi news,

Leave a Comment